home page

अब किसानों को 6000 के साथ हर साल मिलेंगे 36000 रुपये,देखिये किसे मिलेगा इस योजना का फायदा

HR BREAKING NEWS:  पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. किसानों को इस योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये मिल सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई दस्तावेज भी नहीं देना होगा.
 | 

पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत अब तक किसानों को 2000 की तीन किस्त यानी सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. लेकिन इस योजना के तहत अब आपको सालाना 36000 रुपये मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया. 


अब आप पा सकते हैं 36000 रुपये
पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Man dhan Yojna Benefits) के अंतर्गत किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये यानी साल के 36000 रुपये किसानों को पेंशन दी जाती है.

PM Kisan Samman Nidhiः If you have taken money wrongly then be ready to  return it otherwise action will be taken

दरअसल, मोदी सरकार किसानों को आर्थिक मदद के लिए ये राशि देती है. आइए जानते हैं आप कैसे इस योजना में मामूली पैसे जमा कर गारंटीड पेंशन पा सकते हैं. 

Good news for farmers now instead of 6000 Rs 36000 will come by PM kisan  man dhan yojna | PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, अब 6000 की जगह आएंगे 36000  रुपये;


जरूरी दस्तावेज 
केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी. जैसे आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल आदि.

PM Kisan Saman Nidhi Yojana 10th Instalment Released In December How To  Correct Your Bank Account Aadhaar Number | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  योजना: दिसंबर में किसानों के खाते में आएंगे 2000

लेकिन अगर आप पीएम किसान का फायदा ले रहे हैं तो इसके लिए आपको कोई भी एक्सट्रा डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है. इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक के किसान निवेश कर सकते हैं. इसमें उम्र के हिसाब से निवेश की रकम तय की गई हुई है. 

Haryana Budget 2022: सीएम खट्टर ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात, बिजनेस शुरू करने के लिए इतने लाख देगी सरकार


इस योजना का फायदा किसे मिलेगा

  • इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी किसान ले सकता है.
  •  इसके लिए अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
  • इसमें कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक के किसानों को 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक निवेश करना होगा, जो किसान की उम्र पर निर्भर है.
  • 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले किसानों को मासिक अंशदान 55 रुपये देना होगा.
  •  अगर किसी किसान की उम्र 30 साल है तो उन्हें 110 रुपये जमा करने होंगे.
  • अगर आप 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे.