PM Awas Yojana : बदल गए है पीएम आवास योजना के नियम, जान लीजिए वरना कैंसिल हो जाएगा मकान
HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर आप भी पीएम आवास योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, वरना आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. सरकार ने पीएम आवास योजना के नियमों में बदलाव कर दिया है।
अगर आपको ये नियम नहीं पता है तो तुरंत जान लें। PM Awas Yojana: अगर आप भी पीएम आवास योजना के लाभार्थी हैं या अब इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो पढ़ले ये खबर जरूर पढ़ लें, वरना आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. सरकार ने इस योजना के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है।
नए नियम में सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत आवंटित घर को लेकर संशोधन कर दिया है. आप जान लें कि जिन आवासों को registered agreement टू लीज कराकर दिया जा रहा है या जो लोग यह agreement भविष्य में कराएंगे वह रजिस्ट्री नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें : Agra Lucknow expressway दो दिन बाद इस एक्सप्रेसवे पर आपकी गाड़िया भरेंगी फर्राटा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
इन नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
सरकार अब नए नियम के अनुसार, सरकार पहले पांच साल यह देखेगी कि आप अपने आवास में रहते हैं या नहीं. अगर आप इनमें रह रहे होंगे तभी इस एग्रीमेंट को lease deed में बदला जाएगा।
वरना नए नियम के तहत विकास प्राधिकरण आपके साथ किए गए एग्रीमेंट को भी खत्म कर देगा और आपको आपकी राशि भी वापस नहीं होगी। यानी कुल मिलाकर अब इसमें चलने वाली धांधली बंद हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : PM Kisan Yojna : पीएम किसान योजना के बदले नियम, किसानों की हुई मौज
घर लेने के लिए भी बदले नियम
इसके साथ ही आपको बता दें कि अब नियम और शर्तों के मुताबिक शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए flat free hold नहीं होंगे। यानी अब पांच साल बाद भी लोगों को लीज पर ही रहना होगा. दरअसल, सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि जो लोग पीएम आवास योजना के तहत घर लेकर उसे किराये पर देते थे वो अब ऐसा न कर सकें।
नए नियमों के अनुसार
पीएम आवास योजना के नियम के अनुसार, अगर किसी आवंटी की मौत हो जाती है तो उसकी संपत्ति परिवार के सदस्य को ही लीज हस्तांतरित होगी. सरकार किसी और परिवार के साथ केडीए कोई agreement नहीं करेगा. इस agreement के तहत आवंटियों को 5 साल तक आवासों का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद आवासों की lease बहाल की जाएगी।