home page

Ration Card New Rule : ये 4 चीजें आपके पास हैं तो रद्द हो जाएगा राशन कार्ड, जानिए नए नियम

सरकार राशन डिपो के माध्यम से करोड़ों जरूरतमंद लोगों तक फ्री में राशन पहुंचाने का काम कर रही है। ऐसे में कुछ कार्ड धारक ऐसे भी हैं जो पात्र  नहीं हैं और उनपर ये चार चीजें हैं तो उनका राशन कार्ड रद्द हो जाएगा। जानिए नए नियमों के बारे में।
 
 | 
Ration Card New Rule : ये 4 चीजें आपके पास हैं तो रद्द हो जाएगा राशन कार्ड, जानिए नए नियम

HR Breaking News : नई दिल्ली : Ration Card Rules : राशन कार्ड के माध्‍यम से करोड़ों परिवार सरकार की मुफ्त राशन योजना का फायदा उठा रहे हैं।
लेकिन क्‍या आपको पता है राशन कार्ड बनवाने के भी नियम होते हैं? अगर आप इन नियमों को फॉलो नहीं करते तो आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है।
Ration Card Rules : अगर आप भी राशन कार्ड धारक (Ration Card Holder) हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाह‍िए. केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान गरीबों के लिए फ्री राशन की व्‍यवस्‍था शुरू की गई थी. सरकार को यह भी जानकारी मिली कि अपात्र लोग भी सरकार की 'मुफ्त राशन योजना' का फायदा उठा रहे हैं।


ये खबर भी पढ़ें : 31 से पहले भर लें करें ITR, नहीं तो ब्याज के साथ लगेगा जुर्माना


मीडिया में प्रकाशित हुई खबरों का सरकार ने किया खंडन


प‍िछले द‍िनों कई मीडिया में प्रकाशित खबरों में दावा किया गया था क‍ि सरकार की तरफ से अपात्र लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की जा रही है. खबरों में यह भी दावा क‍िया गया क‍ि जो लोग राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस खबर का पता चलने के बाद यूपी सरकार ने इस पर स्‍थ‍ित‍ि साफ करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी आदेश सरकार की तरफ से जारी नहीं क‍िया गया है।


ये खबर भी पढ़ें : सोने के रेट बढ़े, अब इतने रुपए में खरीदें 10 ग्राम


नियमों को तोड़ा तो हो सकती है कार्रवाई


जरूरी है कि आपको राशन कार्ड से जुड़े न‍ियमों के बारे में पूरी जानकारी हो. यद‍ि आपने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाया है और उस पर सरकार की राशन योजना फायदा ले रहे हैं तो आपकी कोई भी श‍िकायत कर सकता है. इतना ही नहीं जांच में श‍िकायत के सही पाए जाने पर आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है. आइए जानते हैं क्‍या हैं न‍ियम?


ये हैं नए नियम 


यद‍ि क‍िसी कार्ड धारक के पास खुद की आय से अर्ज‍ित 100 वर्ग मीटर का प्‍लाट/ फ्लैट या मकान, चार पहिया गाड़ी / ट्रैक्टर, शस्त्र लाइसेंस, गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक पार‍िवार‍िक आय है तो ऐसे लोग सरकार की सस्‍ते राशन योजना का फायदा नहीं उठा सकते।