Sukanya Samridhi Yojana : अब PPF में बढ़ने वाली हैं ब्याज दरें, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
HR Breaking News : नई दिल्ली : सरकार की बचत योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अब सरकार छोटी Yojana पर शानदार रिटर्न दे सकती है।
इन योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samridhi Yojana), एनएससी (NSC), पीपीएफ (PPF) जैसी कई योजनाएं शामिल है। इन योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि वित्त मंत्रालय की ओर से हर तिमाही से पहले ब्याज दरों की समीक्षा करने के बाद घोषणा की जाती है।
ये खबर भी पढ़ें : Business Ideas: सरकारी सहयोग से आज ही शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएंगे लाखों
5 दिन बाद लिया जा सकता है बड़ा फैसला
इसी कड़ी में वित्त मंत्रालय की ओर से इस साल के सितंबर महीने में इन योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ब्याज दरों में 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक इजाफा हो सकता है।
मालूम हो कि आरबीआई इससे पहले दो बार रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद भी बीते जून महीने में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। अब इस वित्त वर्ष की तीसरेतिमाही में ब्याज दरों की समीक्षा करने पर बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बदलाव किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि 30 सितंबर 2022 को यह फैसला लिया जा सकता।
ये खबर भी पढ़ें : 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों का बकाया एरियर किया जारी, फटाफट चेक करें खाता
रेपो रेटों में बढ़ोतरी के बाद FD इंट्रेस्ट बढ़ा
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद बैंकों ने डिपॉजिट्स पर इंटरेस्ट बढ़ाया है। जिसके बाद अब यह कहा जा रहा है कि सरकारी बचत योजनाओं पर भी मिलने वाली इंटरेस्ट को में इजाफा किया जा सकता है। वर्तमान में पीपीएफ पर 7.1% वार्षिक ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं एनएससी पर मिलने वाली ब्याज दर 6.8 फीसदी मिलता है। वहीं सुकन्या समृद्धि योजना की बात करें तो वर्तमान में इस पर 7.6 प्रतिशत ब्याज दर दिया जा रहा है, जिसमें और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।