मोटा मुनाफा कमाने वाली है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, आपके सपने करेगी पूरे
HR BREAKING NEWS :नई दिल्लीः ऐसे ही आप पोस्ट ऑफिस (Post office) के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) प्लान में पैसा लगा सकते हैं। इसमें आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा। यही नहीं सरकार की गारंटी भी मिलती है।
Post Office स्कीम में FD कराना है बेहद आसान
जाहिर है कि पोस्ट ऑफिस स्कीम में FD कराना बेहद आसान भी है। पोस्ट ऑफिस में आप अलग-अलग 1,2, 3, 5 सालों के लिए FD करा सकते हैं। यह जानकारी इंडिया पोस्ट (India post) ने अपने वेबसाइट के जरिए दी। आइए अब इस स्कीम के फायदे जान लीजिए।
Post Office की धमाकेदार स्कीम, 10 हजार रुपए बन जाएंगे 16 लाख रुपए
कितना मिलता है FD पर ब्याज
इसमें 7 दिन से 1 साल की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर भी यही ब्याज दर है।
वहीं 3 साल तक की FD पर भी 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है और 3 साल एक दिन से 5 साल तक की FD पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है।
Post Office की धमाकेदार स्कीम, 10 हजार रुपए बन जाएंगे 16 लाख रुपए
पोस्ट ऑफिस FD में होने वाले फायदे (Post Office FD Benefits)
- सबसे पहला पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) पर सरकार की गारंटी मिलती है।
- यहां पैसा निवेश करने पर सुरक्षित रहेगा।
- आप एफडी ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के जरिए कर सकते हैं।
- एक से ज्यादा एफडी की जा सकती हैं।
- आप चाहे तो एफडी अकाउंट को जॉइंट कर सकते हैं।
- इसमें 5 साल की एफडी (FD) कराने पर टैक्स में छूट भी मिलेगी।
- आप एफडी (FD) को एक पोस्ट ऑफिस से दुसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
Post Office की धमाकेदार स्कीम, 10 हजार रुपए बन जाएंगे 16 लाख रुपए
इस तरह खोलें FD खाता
- पोस्ट ऑफिस में आप एफडी खोलने के लिए आप अपने घर के पास किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खोल सकते हैं।
- पोस्ट ऑफिस में FD कराने के लिए आप न्यूनतम 1000 रूपये से खाता खोल सकते हैं। वहीं अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है।
- इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से ऊपर की होनी चाहिए।