home page

PM Kisan Yojana के तहत सरकार दे रही लाखों का फायदा, इतने किसानों को मिला लाभ

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) के तहत महासमुंद जिले के 10 किसान लाभान्वित हुए. प्रदेश में दो हजार किसानों को लाभ देने का लक्ष्य अभी शेष है. इसकी शुरुआत महासमुंद जिले से की जा चुकी है।
 | 

HR Breaking News : महासमुंद: पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) के तहत महासमुंद जिले के 10 किसान लाभान्वित हुए।

 प्रदेश में दो हजार किसानों को लाभ देने का लक्ष्य अभी शेष है. इसकी शुरुआत महासमुंद जिले से की जा चुकी है. छत्तीसगढ़ बीज निगम के प्रदेश अध्यक्ष अग्नि चंद्राकार नें किसानों को ट्रैक्टर वितरण करने के बाद किसानों को मिलने वाली इस योजना की सराहना की।

छत्तीसगढ़ बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकार ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की तकरीबन आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर निर्भर है. खेती करने के लिए किसानों को कृषि उपकरणों की जरूरत होती है।
 ऐसे में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana ) के तहत ट्रैक्टर खरीदी की योजना अक्षम किसानों के लिए खेती किसानी में सकारात्मक भुमिका निभा रही है।

 

ये खबर भी किसान भाईयों के लिए : किसान अब विदेशों में भी बेच सकेंगे अपनी फसल, जानें सरकार की योजना


2000 किसानों को लाभ देने के लक्ष्य

 


अग्नि चंद्राकार ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस पीएम किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) से किसानों का काफी लाभ हो रहा है. किसान भी अपनी खेती करने के लिए आत्निर्भर हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 2000 किसानों को ट्रैक्टर दिलाना विभाग को लक्ष्य है. फिलहाल इसकी शुरूआत महासमुंद से हो गई है।

किसानों की आय बढ़ाना उद्देश्य


अभी ज्यादातर किसान किराए पर ट्रैक्टर लेकर खेती करते हैं. इससे उनकी खेती प्रभावित होने के साथ आमदनी पर भी असर पड़ता है. इसी समस्या को हल करने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान ट्रैक्टर योजना की शुरूआत की है. इसके तहत किसानों को ट्रैक्टर की खरीदी पर 20 से 50 फीसदी कर की सब्सिडी मिलती है. शेष राशि उन्हें ऋण के रूप में दी जाती है।


कैसे मिलता है लाभ


पीएम मोदी ट्रैक्टर अनुदान स्कीम- 2022 के तहत भारत के किसी भी राज्य में किसान सब्सिडी में ट्रैक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं. PM Kisan Tractor Yojana के तहत किसानों को उनके बैंक खाते में सीधे लाभ दिया जाता है. कुछ राज्यों में पीएम किसान ट्रैक्टर योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कुछ राज्यों में की जाती है, तो कुछ राज्यों में ये योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन होते हैं. किसानों को आवेदन के लिए स्थानीय किसान मित्र और रोजगार सहायक मदद करते हैं।