home page

Railway : जुर्माना भरकर सफर कर रहे यात्री, जनरल बोगी में महंगी पड़ रही यात्रा

स्टेशन पहुंचने के बाद जनरल काउंटर पर पता चल रहा है कि जिस ट्रेन में वह सफर करना चाहते हैं उसमें जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा नहीं है। इसके बाद वे स्टेशन पर मौजूद टीसी या टीटीई से 250 रुपये जुर्माना और किराया देकर टिकट बनवा रहे हैं।
 | 

HR Breaking News : रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति दे दी है। लेकिन, मुंबई की ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करीब एक महीने बाद ही हो पाएगी। रेल प्रशासन ने सभी ट्रेनों का अलग-अलग शेड्यूल जारी कर दिया है। जानकारी के अभाव में यात्री जुर्माना भरकर सफर कर रहे हैं।

दरअसल, 15 अप्रैल से ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दे दी है। लेकिन, पूर्व की व्यवस्था के हिसाब से ट्रेनों में जनरल टिकट भी बुक किए गए हैं। उनकी तिथि समाप्त होने के बाद ही उन ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए हर ट्रेन में अलग-अलग तिथि घोषित की गई है।

मुश्किल यह है कि इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं है। स्टेशन पहुंचने के बाद जनरल काउंटर पर पता चल रहा है कि जिस ट्रेन में वह सफर करना चाहते हैं उसमें जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा नहीं है। इसके बाद वे स्टेशन पर मौजूद टीसी या टीटीई से 250 रुपये जुर्माना और किराया देकर टिकट बनवा रहे हैं।


केस एक


दक्षिणी बेतियाहाता के सुशील पांडेय को गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस से जाना था। स्टेशन पर जब वे पहुंचे तो पता चला कि अभी जनरल टिकट नहीं मिल रहा है। उन्होंने 250 रुपये जुर्माना और 450 रुपये किराया देकर टिकट बनवाया, तब जाकर ट्रेन से जा सके।


केस दो


शिवाजीनगर कॉलोनी के निखिल कुमार को गोरखधाम एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। लेकिन स्टेशन पर उन्हें टिकट नहीं मिला। फिर उन्होंने जुर्माना और किराया देकर यात्रा शुरू की। निखिल ने बताया कि इतने किराए में वे स्लीपर श्रेणी में यात्रा कर लिए होते।


इन तिथियों से मिलेगी जनरल टिकट की सुविधा


- 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस - 25 जून
- 11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्स - तीन जुलाई
- 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - दो जुलाई
- 11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - 26 जुलाई
- 12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - दो जुलाई
- 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस - 23 जुलाई
- 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम - 29 जून
- 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ- 27 जून
- 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्स - 15 जून
- 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस - दो जुलाई
- 12597 गोरखपुर-सीएसएमटी एक्स - पांच जुलाई
- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज - नौ जून
- 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस - 10 जून
- 15007 वाराणसी-लखनऊ कृषक - 12 जून
- 15008 लखनऊ-वाराणसी कृषक - 21 जून
- 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस - 31 मई
- 15018 गोरखपुर-एलटीटी दादर - दो जुलाई
- 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस - 13 जून
- 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस - पांच जुलाई
- 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस - 12 जून
- 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस - सात जुलाई
- 15045 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल - 23 जून
- 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल - छह जून
- 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल - चार जून
- 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल - दो जून
- 15057 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस - नौ जून
- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस - चार जुलाई
- 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस - छह जुलाई
- 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 25 जून
- 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 29 जून
- 20104 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - 28 जून
- 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस - 20 जून
- 22537 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - 30 मई
- 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस - पांच जुलाई