home page

government scheme; बेटियों के लिए सबसे धाकड़ सरकारी स्कीम, मिलता है 64 लाख का रिटर्न

 SSY: अगर आप के घर भी बेटी हे तो यह खबर आप के लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। अगर आपकी बेटी है और उसके नाम अकाउंट खुलवाते हैं और आज से ही निवेश करते हैं तो भविष्य में बेटी की पढाई और शादी में होने वाले खर्चों को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइये जानते इसकी पूरी डिटेल। 

 | 
government scheme; बेटियों के लिए सबसे धाकड़ सरकारी स्कीम, मिलता है 64 लाख का रिटर्न 

HR Breaking News : नई दिल्ली : सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)।

यह एक छोटी बचत योजना है, जो खास तौर पर लड़कियों के लिए लाई गई है। इस योजना के तहत माता-पिता अपनी बेटी के नाम अकाउंट खुलवाकर लाखों का फंड बना सकते हैं।


क्या है Sukanya Samriddhi Yojana


इस योजना के तहत माता-पिता को बेटी के 10 साल होने तक एक अकाउंट खुलवाना होगा। इसके बाद छोटी राशि निवेश करनी होगी। जब बेटी 21 साल की हो जाएगी तो जमा किया हुआ पैसा ब्याज के साथ मिल जाएगा।

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी के नाम से खोलें ये अकाउंट, मिलेंगे 64 लाख रुपए, चेक करें योजना की डिटेल

सबसे जरूरी बात यह है कि इस योजना में जमा किए गए पैसे पर कोई रिस्क नहीं है,और रिटर्न अच्छा मिलता है। यानी अगर आपकी बेटी है और उसके नाम अकाउंट खुलवाते हैं और आज से ही निवेश करते हैं तो भविष्य में बेटी की पढाई और शादी में होने वाले खर्चों को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


इस योजना में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इस योजना में 7.6 फीसदी की दर ब्याज मिलता है। इस योजना में आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत पूरे .5 लाख के निवेश पर कर छूट मिलती है।

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी के नाम से खोलें ये अकाउंट, मिलेंगे 64 लाख रुपए, चेक करें योजना की डिटेल


Sukanya Samriddhi Yojana कैलकुलेटर


मान लीजिए आप अपनी बेटी के नाम हर महीने 12,500 रुपये का निवेश करते हैं तो बेटी के 21 साल पूरे होने पर आपके पास करीब 64 लाख रुपये होंगे। यानी आपको 64 लाख की मैच्योरिटी राशि मिलेगी।


कहां खुलवाएं अकाउंट?


सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya Samriddhi Yojana) का अकाउंट आप किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच (post office or commercial branch) की अधिकृत शाखा में सकते हैं। यह खाता बेटी के जन्म के बाद 10 साल होने से पहला खुलवाया जा सकता है। आप न्यूनतम 250 रुपये से खाता खोल सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी के नाम से खोलें ये अकाउंट, मिलेंगे 64 लाख रुपए, चेक करें योजना की डिटेल


जरूरी दस्तावेज 


इस योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट और माता-पिता पहचान पत्र, जैसे-पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि डाक्यूमेंट्स जरूरी होंगे।