home page

Haryana के सरकारी स्कूलों की मरम्मत के लिए बजट पास, मिलेगी ये सुविधाएं

Budget pass for repair of government schools of Haryana सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए सरकारी स्कूलों (government schools) की जर्जर इमारमों (dilapidated buildings) का जीर्णो किया जाएगा। सरकार के मुताबिक इस समय सरकारी स्कूलों में छात्रों की गर्मियों की छुटि्टयां (summer holidays) चल रही है लेकिन गर्मी की छुटि्टयों के बाद जब छात्र स्कूल जाएंगे तो उन्हें बेहतर सुविधा मिलने वाली है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला
 | 

HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क, जींद के सात राजकीय स्कूलों की जर्जर इमारत का तीन करोड़ 26 लाख रुपये से जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसमें एक स्कूल की पूरी इमारत शामिल है और अन्य स्कूलों के जर्जर कमरों की मरम्मत की जाएगी। इस समय राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहे हैं। इस अवधि में स्कूलों की मरम्मत की जाएगी, जिससे छुट्टियों के बाद विद्यार्थियों को बेहतर स्कूल मिल सकेंगे।

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


जिन स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा उनमें दालमवाला स्थित राजकीय स्कूल में पगडंडी का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा भौंगरा स्थित राजकीय स्कूल में छह नए कमरों का निर्माण होगा। वहीं खुंगा कोठी स्थित राजकीय स्कूल में चहार दिवारी का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं रत्ताखेड़ा स्थित राजकीय स्कूल में पांच नए कमरे बनवाए जाएंगे। करसिंधु के राजकीय स्कूल में छह कमरे व बरामदे का निर्माण करवाया जाएगा। वहीं खड़वाली खेड़ा स्थित राजकीय स्कूल में मरममत कार्य होगा।

 


गतौली के राजकीय स्कूल में पूरी नई बिल्डिंग का निर्माण होगा, जिस पर एक करोड़ दस लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इससे राजकीय स्कूल नई लुक में नजर आएंगे, इससे विद्यार्थियों का मन भी छुट्टियों के बाद पढा़ई में लग सकेगा। अक्सर देखने में आता है कि सरकारी स्कूलों में जर्जर कमरे व शौचालय होते हैं। राजकीय स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी पढ़ते हैं। सरकारी स्कूलों में सुविधाओं का अभाव होता है। इससे अभिभावक अपने छात्रों का दाखिला निजी स्कूलाें में करवाने को प्राथमिकता देते हैं।

देश विदेश के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


तीन करोड़ 26 लाख रुपये की राशि होगी खर्च

राजकीय स्कूलों के जीर्णोद्धार पर तीन करोड़ 26 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इससे सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों को ठीक करवाया जाएगा। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया है। जल्द ही सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग ठीक हाेंगी, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

--डा. सुभाष वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान जींद।