home page

Haryana के बजट में किसानों का ब्याज माफ, नई भर्ती समेत कई बड़ी घोषणाएं

haryana vidhan sabha budget session 2022मंगलवार को हरियाणा का बजट विधानसभा में पेश किया गया। इस बजट (haryana vidhan sabha budget)को सरकार ने अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बताया। सीएम मनोहरलाल (CM Manoharlal)ने विधान सभा में ये बजट पेश किया। आइये अब जानतें हैं बजट (haryana vidhan sabha budget) में किस वर्ग का कितना ख्याल रखा गया है  और किसे क्या मिला है।
 | 

हरियाणा(HR BREAKING NEWS) मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष गांवों में पुस्तकालय स्थापित करने तथा सभी जिलों में ई-लाइब्रेरी सुविधा युक्त जिला स्तरीय सार्वजनिक पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. अग्निशमन सुविधाओं के आधुनिकीकरण के लिए बजट में 5 गुना तक की बढ़ोतरी की गई है. रोहतक, पानीपत, #यमुनानगर और #हिसार में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इलेक्ट्रिक बस की पायलट योजना सहित संगठित नगर परिवहन सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.  

Business Idea: जल्द से जल्द शुरू करना है बिजनेस तो इस तरह PM Mudra Loan के लिए करें अप्लाई, 10 दिन में होगा लोन का अप्रूवल

Haryana vidhan sabha budget session 2022 : ग्रामीणों इलाकों का विकास
Haryana vidhan sabha budget session 2022 : ग्रामीणों इलाकों का विकास


Haryana vidhan sabha budget session 2022 : ग्रामीणों इलाकों का विकास


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पंचायती राज को सुदृढ़ करने के लिए ग्रामीण सड़कों की मरम्मत व रखरखाव की जिम्मेदारी जिला परिषदों को दी जाएगी तथा जिला परिषदों को दी जाने वाली निधि का अनुपात 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया जाएगा। ग्रामीण खण्डों और नगर निकायों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए 'मिशन अभ्युदय खंड' और 'मिशन अभ्युदय नगर' कार्यक्रम चलाये जाएंगे। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों के सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विकास के लिए 'दिव्य नगर' योजना शुरू की जाएगी।

Bank Loan: बैंक लोन नही चुकाने वालों के पास भी होते है अपने ये कानूनी अधिकार

Haryana Roadways
Haryana Roadways

  • Haryana vidhan sabha budget में रोडवेज को क्या मिला जानिये

इस वर्ष हरियाणा रोडवेज के बड़े में 2000 नई बसें जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सभी बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट प्रणाली सुनिश्चित की जाएगी. लोगों को 'Point- to-Point' परिवहन सुविधा के लिए 'Maxi Cab' नीति की शुरुआत की जाएगी 

गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए Haryana vidhan sabha budget में किया ये ऐलान
गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए Haryana vidhan sabha budget में किया ये ऐलान

  • गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए Haryana vidhan sabha budget में किया ये ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरते भूजल स्तर की रोकथाम के लिए 5000 रिचार्ज बोरवैल के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना' के 'प्रति बूँद-अधिक फसल' घटक में ₹1214 करोड़ की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. #नूंह और #गुरुग्राम जिलों की पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 200 क्युसिक क्षमता की मेवात फीडर नहर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा माइनरों पर पुलों के निर्माण के लिए दूरी का मानदंड 1000 मीटर से काम करके 500  मीटर किया जाएगा 

खेल एकेडमी
खेल एकेडमी

  • खेलों के लिए Haryana vidhan sabha budget में लिए महत्वपूर्ण फैसले

राष्ट्रीय खेल संस्थान की तर्ज पर #पंचकूला में 'हरियाणा राज्य खेल संस्थान' की स्थापना व प्रदेश में 1000 नई खेल नर्सरियां खोलने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही साथ 'खेल अकादमी योजना' में 10 डे-बोर्डिंग व 8 आवासीय अकादमियां भी खोली जाएंगी. रोजगार में मदद के लिए 1,000 युवाओं को साहसिक खेल गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह गर्व की बात है कि इस वर्ष हरियाणा चौथे 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' की मेजबानी करेगा।

Reserve Bank चार साल बाद बढ़ाएगा ब्‍याज दरें,जानिए आपके लोन की EMI पर क्‍या होगा असर

 

मानसिक दिव्यांगों के लिए #अम्बाला में आजीवन देखभाल गृह की स्थापना की जाएगी
मानसिक दिव्यांगों के लिए #अम्बाला में आजीवन देखभाल गृह की स्थापना की जाएगी

  • दिव्यांगों के लिए लिए Haryana vidhan sabha budget session 2022 में ऐलान

मानसिक दिव्यांगों के लिए #अम्बाला में आजीवन देखभाल गृह की स्थापना की जाएगी तथा एड्स पीड़ितों को 2250 रूपए प्रतिमाह वित्तीय सहायता का लक्ष्य रखा गया है. डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना में 4 लाख रूपए तक की वार्षिक आय वाले परिवार शामिल किए गए हैं. परिवार जिनके पास BPL या OPH राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें PDS के लाभार्थियों में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.उचित मूल्य की दुकानों को सांझा सेवा केंद्रों के रूप में कार्य करने का विकल्प. 'प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी' में 20,000 नए घरों के निर्माण का लक्ष्य है 

industries
industries

Goat Farming के लिए बिना किसी रिस्क के ऐसे प्राप्त करें लोन, पढ़िए संपूर्ण जानकारी

  • उद्योगों के लिए Haryana vidhan sabha budget session में सीएम की घोषणा

औद्योगिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए, औद्योगिक क्षेत्रों में 'दोहरी ट्रैक प्रणाली' के तहत कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे व 'दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली' से 44 नयी ट्रेड यूनिट्स को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है 

Senior Secondary School Haryana
सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाणा

  • Haryana vidhan sabha budget session में गावों और छोटे कस्बों के लिए भी ऐलान

छोटे कस्बों और बड़े गांवों में अस्पताल व नर्सिंग होम खोलने पर 3 वर्ष तक ऋण के ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट व हर खंड में TB जांच के लिए मॉलिक्यूलर टेस्टिंग लैब की सुविधा दी जाएगी। गरीबों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोबाइल यूनिट्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी कॉलेजों व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में कौशल प्रशिक्षण व प्रमाणन को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. कौशल विकास के लिए 'गुरु शिष्य योजना' के तहत 25000 गुरु व 75000 शिष्यों सहित 1 लाख व्यक्तियों के प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है.

 

'Ayushman Bharat Scheme'
आयुष्मान भारत योजना
  • स्वास्थ्य के क्षेत्र में Haryana vidhan sabha budget में क्या मिला जानिये

उपमंडलीय अस्पतालों को ऑक्सीजन सुविधा सहित 100 बिस्तरों के अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा तथा अस्पतालों को 'आयुष्मान भारत योजना' के इलाज की 75 प्रतिशत राशि का भुगतान 15 दिनों के भीतर किया जाएगा. वार्षिक आय ₹1.80 लाख वाले परिवारों को 'आयुष्मान भारत योजना' का लाभ व 2 वर्ष में एक बार निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच सुविधा प्रदान की जाएगी.वार्षिक आय ₹3 लाख वाले परिवारों के 70 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगजनों को 'आयुष्मान भारत योजना' का लाभ प्रदान किया जाएगा  इस बजट की 5 विकासात्मक शक्तियां हैं: अंत्योदय-गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान; समर्थ हरियाणा-सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर संरचनात्मक और संस्थागत सुधार; सस्टेनेबल डेवेलपमेंट; संतुलित पर्यावरण-पर्यावरणीय स्थिरता, सार्वजनिक व निजी भागीदारी

Women Police Haryana
महिला पुलिस हरियाणा

  • पुलिस भर्ती की Haryana vidhan sabha budget2022 में घोषणा

प्रदेश के 381 पुलिस स्टेशनों व 357 पुलिस चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और 21 साइबर पुलिस स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। हरियाणा पुलिस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 15 % करने के लिए 1000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है  

हरियाणा के स्कूल
हरियाणा के स्कूल

  • खोले जाएंगे नए स्कूल Haryana vidhan sabha budget 2022

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस वित्त वर्ष प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों में हैरिटेज कार्नर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। सूरजकुंड में नवंबर मास में एक और शिल्प मेला आयोजित करने का निर्णय लिया है।

old VAT
पुराने वैट पर छूट

  • Haryana vidhan sabha budget 2022 में पुराने वैट बकाया पर भी की गई घोषणा

पुराने वैट बकाया के निपटान के लिए एकमुश्त निपटान योजना शुरू करने का प्रस्ताव है। इस योजना के तहत यदि मूल राशि और शेष ब्याज का भुगतान कर दिया गया है उस स्थिति में ब्याज और जुर्माने के अनुपात में छूट प्रदान की जाएगी 

flying training
फ्लाइंग प्रशिक्षण

  • फ्लाइंग प्रशिक्षण के लिए Haryana vidhan sabha budget में क्या मिला

फ्लाइंग प्रशिक्षण हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए क्रेडिट गारंटी योजना तैयार करेगी। करनाल व भिवानी हवाई पट्टियों की लंबाई 3000 फुट से बढ़ाकर 5000 फुट करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

electricity in industrial areas
औद्याेगिक क्षेत्र में बिजली पर होगा निवेश

  • सीएम मनोहलाल ने किया औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली को लेकर भी ऐलान

औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली के बुनियादी ढांचे में सुधार व उन्नयन के लिए 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। जिन सरकारी भवनों में बिजली की मांग 10 किलोवॉट या उससे अधिक है, उनमें अगले दो वर्षों में रूफ टाप या अन्य सौर प्रणालियों से बिजली का मुहैया करवाई जाएगी।

Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन।

  • जल जीवन मिशन  (Haryana vidhan sabha budget 2022)

जल जीवन मिशन के तहत 19 जिलों में घरों में नल से जल पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष 3 Districts- Jind, Palwal and Nuh में यह कार्य जल्द पूरा होगा

construction of new roads
शहरों में बनाई जाएंगी नई सड़कें।

  • इन शहरों में होगा नई  सड़को का निर्माण

मुख्यमंत्री ने बजट (Haryana vidhan sabha budget 2022) में कहा कि प्रदेश में 300 कि.मी. नई सड़कों के निर्माण व 6000 कि.मी. सड़कों के सुधारीकरण का लक्ष्य रखा गया है। लोक निर्माण विभाग के बजट का 50% सड़कों के सुदृढ़ीकरण व रख-रखाव पर खर्च होगा। प्रदेश में 22 रेलवे ओवरब्रिज व वाहन अंडरपास बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

MSME
MSME को लेकर सीएम ने किया ऐलान।

  • MSME को बजट में क्या मिला (Haryana vidhan sabha budget 2022)

NCR में MSME के बॉयलरों को स्वच्छ ईंधन में बदलने के लिए 15 लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए माल ढुलाई में सब्सिडी दी जाएगी। परंपरागत उद्योगों के पुन: उद्धार के लिए राज्य लघु पुनरुत्थान योजना कोष की पहल की है।

 

IMT को लेकर की घोषणा।
IMT को लेकर की घोषणा।

  • आईएमटी के विकास के लिए 1000 करोड़ की घोषणा 

सीएम ने  Haryana vidhan sabha budget 2022 में आईएमटी के विकास के लिए ₹1000 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। आईएमटी सोहना में ₹662 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रोनिक विनिर्माण कलस्टर की स्थापना को मंजूरी दी गई है। इलेक्ट्रोनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार क्षेत्रीय प्रोत्साहन नीति लाएगी।

ex para military force
पूर्व अर्धसैनिक बल।(फाइल फोटो)

  • पूर्व अर्ध सैनिक बलों को भी मिलेगा लाभ

 Haryana vidhan sabha budget 2022 में राज्य में सभी पूर्व अर्ध सैनिक बलों को पंजीकृत करके पूर्व सैनिकों के समान लाभ देने का निर्णय लिया गया है। सभी जिलों में एकीकृत सैनिक एवं अर्ध सैनिक सदन खोलने का निर्णय लिया गया है।

sanitary laboratories
स्वच्छता प्रयोगशाला।(फाइल फोटो)

  •  पानीपत, सोनीपत, अंबाला, हिसार, रोहतक और जींद में बनेगी स्वच्छता प्रयोगशालाएं  Haryana vidhan sabha budget 2022 

श्रमिकों की नियमित चिकित्सा जांच के लिए Panipat, Sonipat, Ambala, Hisar, Rohtak and Jind में औद्योगिक स्वच्छता प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। बीमित श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निजी अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएंगी। 

job fair
सांकेतिक तस्वीर।

  • सरकारी नौकरियों को लेकर Haryana vidhan sabha budget  में ऐलान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए 200 रोजगार मेलों का लक्ष्य रखा गया है। अगले 2 वर्षों में 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण व प्लेसमेंट दिलवाने के लिए हरियाणा विदेश रोजगार प्लेसमेंट सैल की स्थापना की गई है।

Medical college
नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

  • जींद, भिवानी, महेंद्रगढ़, सिरसा, यमुनानगर, पलवल, चरखी-दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

सीएम ने  Haryana vidhan sabha budget 2022 में ऐलान किया है कि जींद, भिवानी, महेंद्रगढ़, सिरसा, यमुनानगर, पलवल, चरखी-दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेजों के साथ नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। एलोपैथी और आयुष उपचार पद्धतियों के लिए संयुक्त अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी।

  • पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में भी नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

PGIMS रोहतक में किडनी प्रत्यारोपण सुविधा शुरू की जाएगी। कैथल, सिरसा और यमुनानगर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गई है, इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। पलवल, चरखी दादरी, पंचकूला और फतेहाबाद में भी नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

Students will be given tablets
छात्रों को टेबलेट बांटेगी हरियाणा सरकार।

  • छात्रों के दिए जाएंगे टेबलेट देखिये कैसे मिलेंगे टेबलेट 

मनोहलाल ने  Haryana vidhan sabha budget 2022 में कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट दिए जाएंगे। सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए ट्विनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट भाषण में कहा कि अगले तीन वर्षों में 362 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। कौशल को बढ़ावा देने के लिए एसटीईएम लैब की स्थापना की जाएगी। 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विषयवार ओलंपियाड व पुरस्कार दिया जाएगा।

multidisciplinary state university
बहु विषयक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाएंगे।

  • फरीदाबाद, #गुरुग्राम और #पंचकूला  को  Haryana vidhan sabha budget 2022 में क्या मिला 

मुख्यमंत्री @mlkhattar ने महिलाओं के लिए 5 लाख रुपये की नकद राशि वाला 'सुषमा स्वराज पुरस्कार' तथा महिला उद्यमियों के लिए 'हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता' योजना की घोषणा की. कामकाजी महिलाओं के लिए #फरीदाबाद, #गुरुग्राम और #पंचकूला में नये आवास बनाये जायेंगे। नूंह में नए बहु विषयक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। बेटियों को सुरक्षित व सुलभ परिवहन सुविधा के लिए 'साथी' योजना शुरू की जाएगी। स्कूल हैल्थ कार्ड कार्यक्रम के तहत 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। 

eco tourism
ईको टूरिजम के लिए प्लान तैयार।

  • eco tourism को बढावा देने के लिए सरकार की घोषणा

eco tourism in haryana को बढ़ावा देने के लिए ईको टूरिज्म नीति बनाई जाएगी। हर वृक्ष की गिनती के लिए वृक्ष-गणना और जियो टैगिंग की जाएगी। कालका से कलेसर तक 150 कि.मी. लंबी नेचर ट्रेल की स्थापना की जाएगी।

reduce pollution
प्रदूषण कम करने पर दिया जाएगा जोर।

  • pollution को कम करने के लिए gov. की पहल

प्रदेश में प्रदूषण (reduce pollution) को कम करने के लिए हर जिले में हॉट स्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने का लक्ष्य रखा गया है। प्रमुख पर्यावरणविद श्री दर्शन लाल जैन के नाम पर 3 लाख रुपए का पुरस्कार शुरू किया गया है। प्रदेश में 100 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

Farmers' interest will be waived
किसानों का ब्याज माफ करेगी सरकार।

  • किसानों का ब्याज होगा माफ

एकमुश्त निपटान योजना के तहत Haryana vidhan sabha budget में कहा गया कि 30 नवंबर 2022 तक फसली ऋण या अन्य लघु या मध्यम अवधि के ऋणों की मूल राशि का भुगतान करने पर किसानों को दंडात्मक ब्याज सहित ब्याज की पूरी राशि माफ की जाएगी। प्रदेश में हैफेड द्वारा गुड़ इकायां स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। सभी जिलों में दूध और दुग्ध व अन्य खाद्य उत्पादों की जांच के लिए प्रयोगशालाएं स्थापित(Laboratories will be set up to test milk and milk and other food products.) की जाएंगी।

farming machinery
किसानों को खेती के लिए मशीन किराये पर दी जाएगी।

  • किसानों को किराए पर दी जाएंगी मशीने

फसल विविधिकरण कार्यक्रम के तहत 20,000 एकड़ फसल विविधिकरण का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को किराए पर मशीनें उपलब्ध करवाने हेतु 5 मशीन बैंक केंद्रों की स्थापना की जाएगी। किसानों के मार्गदर्शन के लिए प्रगतिशील किसान कृषि दर्शन कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।

msp
हरियाणा सरकार किसानों की फसलों की खरीद एमएसपी पर करेगी।

  • MSP को लेकर Haryana vidhan sabha budget में घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गर्मी सीजन के मक्का की खरीद भी न्यूनतम समर्थम मूल्य पर होगी। नई ग्रामीण संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए एचएसएएमबी को 200 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। फसल समूह विकास कार्यक्रम के तहत 100 पैक हाउस की स्थापना की जाएगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के बजट आवंटन को सतत विकास लक्ष्यों अर्थात Sustainable Development Goal के साथ भी जोड़ा गया है। ₹1,77,255.98 करोड़ के कुल बजट में से सतत विकास लक्ष्य से संबंधित योजनाओं के लिए ₹1,14,444.77 करोड़ आवंटित किए हैं।