home page

हरियाणा में दो रेल कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण की घोषणा, 5,618 करोड़ रुपये है बजट

Haryana orbital rail corridor project land acquisition : इन दो रेल कॉरिडोर से हरियाणा को मिलेगी रफ्तार, राजस्थान से दिल्ली, पानीपत व करनाल तक जुड़ जाएंगे कई शहर नीचे जानिये आखिर कौन कौन से क्षेत्र से होकर गुजरेगी ये परियोजना
 | 
Haryana orbital rail corridor project land acquisition and stations list news

चंडीगढ़(HR BREAKING NEWS)। हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए रेल मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। सक्षम प्राधिकारी ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी थी, जिसे स्वीकार करते हुए रेल मंत्रालय ने प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इससे राज्य में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर


हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा

ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर


रेल मंत्रालय की अधिसूचना के साथ ही केंद्र सरकार ने जिला सोनीपत में हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के निष्पादन, रखरखाव, प्रबंधन और संचालन के उद्देश्य से भूमि का अधिग्रहण करने की घोषणा कर दी है। चौटाला ने कहा कि प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए केएमपी के साथ-साथ 5,618 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से यह विशेष ‘हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर’ बनाया जाएगा।

ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर
यहां से होगी शुरूआत


प्रदेश सरकार करनाल-यमुनानगर, जींद-हांसी रेलवे लाइन स्थापित करने की शुरुआती कार्रवाई में जुटी हुई है। मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन सेक्टर-22 साइबर सिटी तक, फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच रेजागला चौक से सेक्टर-21 द्वारका और दिल्ली-सोनीपत-पानीपत-करनाल आरआरटीसी कॉरिडोर तक नई मेट्रो परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।

ये भी जानें हरियाणा में 37 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए 30 गांवों की जमीन होगी एक्वायर


दुष्यंत चौटाला का बयान


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास को गति देने के लिए हिसार में एकीकृत विमानन हब बना रही है। यह करीब 7200 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। इसकी अनुमानित लागत लगभग 4720 करोड़ रुपये है। गुरुग्राम में अत्याधुनिक हेली हब भी बनाया जाएगा।

News Hub