Haryana roadways strike : ड्राइवर-कंडक्टर को पहनाई जूतों की माला, चालक ने कंडक्टर को कहा तेरे को पहले ही बोला था
HR BREAKING NEWS डबवाली में रोडवेज की बस चला रहे ड्राइवर और कंडक्टर को हड़ताली कर्मचारियों ने जूतों की माला पहना दी। पूरा घटनाक्रम गांव जोगीवाला के पास हुआ। प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में 28-29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर रखा है।
आपके लिए जरूरी खबर : अब बैंकों से पाएं सस्ता लोन, तरीका भी बिल्कुल आसान
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! कारोबार शुरू करें सरकार देगी 9 लाख रुपए, जानें कैसे
ये भी जानें डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी
इस दौरान कर्मचारियों ने दो दिन प्रदेश में जगह-जगह धरने किए हैं। सरकारी बसें चला रहे कॉन्ट्रैक्ट पर रखे ड्राइवरों को भी कर्मचारी रोक रहे हैं। मंगलवार को हड़ताली कर्मचारियों ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने गांव जोगीवाला के पास सरकारी बस चला रहे ड्राइवर राजेंद्र कुमार और साथ मौजूद कंडक्टर को जूतों की माला पहनाई।
दोनों सिरसा डिपो की बस लेकर डबवाली से जिला मुख्यालय लौट रहे थे। डबवाली के गांव जोगीवाला के पास रोडवेज कर्मियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को रोककर उन्हें जूतों की माला पहना दी। पहले परिचालक को जूतों की माला पहनाई गई इसके बाद दूर खड़े चालक को बुलाया गया।
जब चालक को जूतों की माला पहनने को कहा तो उसने आपने साथी परिचालक को कहा तेरे को पहले ही कहा था आज बस नहीं चलाएंगे। इसके बाद परिचालक ने कुछ नहीं कहा। हड़ताल का समर्थन कर रहे लोगों ने इसके बाद चालक को कहा ये माला पहन लेकिन चालक ने माला हाथ में लेकर फोटों खिंचावाई उसने पहनने से इंकार कर दिया।
आपके लिए जरूरी खबर : अब बैंकों से पाएं सस्ता लोन, तरीका भी बिल्कुल आसान
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! कारोबार शुरू करें सरकार देगी 9 लाख रुपए, जानें कैसे
ये भी जानें पशुपालक डेयरी का व्यवसाय शुरू करके अनुदान का लाभ प्राप्त करें : उपायुक्त
16 हजार में 15 हजार हड़ताल के साथ
पूनिया ने कहा कि हरियाणा भर से 16 हजार रोडवेज कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल में सरकार की नीतियों का विरोध का फैसला लिया था। इन 16 हजार में 15 हजार कर्मचारी हड़ताल में एकजुट हुए और सरकार की नीतियों को गलत बताकर विरोध दर्ज करवाया।
पूनिया ने कहा कि जिन रोडवेज कर्मियों ने हड़ताल में साथ नहीं दिया, उन्हें भी समझना चाहिए कि हड़ताल सभी रोडवेज कर्मचारियों के लिए है।
ये भी जानें डेयरी लोन Dairy Loan) के लिए हरियाणा सरकार(haryana gov.) लेकर आई नई स्कीम, लोन भी मिलेगा और सब्सिडी भी
पूनिया ने की घटनाक्रम की निंदा
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सरबत सिंह पूनिया ने इस घटना की निंदा की है। पूनिया ने कहा कि यह घटना उनके नोटिस में नहीं है, अगर ऐसी कोई बात हुई है तो यह गलत है। किसी रोडवेज कर्मचारी को स्ट्राइक में शामिल नहीं होने की सजा जूतों की माला पहनाना लोकतंत्र के खिलाफ है।
अब पुलिस ने दर्ज किया मामला
वहीं इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं. बस के ड्राइवर-कंडक्टर को कर्मचारी यूनीयन के सदस्यों ने जूतों की माला पहनाकर उनकी वीडियो वायरल कर दी थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. ऐसा एक मामला सिरसा शहर में भी हुआ था. यहां भी ड्राइवर कंडक्टर के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया था. इस मामले में भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.