हरियाणा के इस शहर में बनेगी विश्व की सबसे बड़ी ग्लोबल सिटी, 1001 एकड़ जमीन होगी एक्वायर
World's largest global city to be built in Haryana हरियाणा में जल्द ही विश्व की सबसे बड़ी ग्लोबल सिटी (global city) बनने जा रही है। जिसके लिए सरकार 1001 एकड़ जमीन एक्यावर (land aquavar) करेगी। आइए नीचे खबर में जानते है कि हरियाणा के किस शहर में बनेगी विश्व की सबसे बड़ी ग्लोबल सिटी।
HR Breaking News, हरियाणा डिजिटल डेस्क, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार योग्य बनाकर स्वावलंबी बनाने में विश्वास रखते हैं और इसलिए हम स्टैंडअप पॉलिसी पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ नेता 'सिटडाउन पॉलिसी' से जनता को बहकाकर उन्हें सबकुछ मुफ्त में देने का वायदा कर रहे हैं। 'सिटडाउन पॉलिसी' समाज के लिए घातक है और लोग अब इस नीति के नुकसान को भली-भांति समझ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुग्राम में आयोजित प्रगति रैली को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने 2711 करोड़ रुपये घोषणाएं कर गुरुग्रामवासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। गुरुग्राम में 1001 एकड़ में बनाई जाएगी सबसे बड़ी ग्लोबल सिटी
देश विदेश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि आईकॉनिक सिटी (Iconic City) होने के नाते गुरुग्राम की पहचान आज प्रदेश व देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में बनी है। गुरुग्राम हरियाणा की आर्थिक राजधानी भी है और इतने वर्षों में गुरुग्राम का जो विकास हुआ है उससे आज गुरुग्राम सपनों का शहर बन गया है। उन्होंने कहा कि अगले 6 माह में गुरुग्राम में 1001 एकड़ में ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी, जो सबसे बड़ी ग्लोबल सिटी होगी। गुरूग्राम में ऐसी ग्लोबल सिटी विकसित करने की योजना है, जोकि विश्व स्तरीय आइकॉनिक सिटी हो। उसमें सभी प्रकार की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस ग्लोबल सिटी को वर्ल्ड क्लास शहर के रूप में विकसित करने के लिए विश्व स्तर के टॉप प्लेयर्स, चाहे देश के हैं या बाहर के, सभी को शामिल करेंगे।
इंटरनेशनल डिजाइनर के लिए संपर्क किया जाएगा। चूंकि दुबई में इस प्रकार के फयूचरस्टिक शहर के लिए डिवलेपर्स मौजूद है इसलिए वहां पर भी ग्लोबल सिटी विकसित करने को लेकर इस प्रकार की बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक इस सिटी को लेकर तीन राउंड टेबल कॉन्फेंस आयोजित की जा चुकी हैं, जिनमें काफी अच्छे सुझाव मिले हैं। सभी प्लेयर्स से सुझाव प्राप्त होने के बाद इंटरनल बैठक रखेंगे और उसमें इसकी प्लानिंग तैयार की जाएगी।
हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
गुरुग्राम के लिए की ये घोषणाएं मुख्यमंत्री ने गुरुग्रामवासियों के लिए पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए घोषणा की कि 1275 करोड़ रुपये से जीएमडीए के माध्यम से विभिन्न परियोजनाएं स्थाापित की जाएंगी। इनमें 235 करोड रुपये की लागत से 200 एमएलडी वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 965 करोड़ रुपये की लगात से सेक्टर- 77 से 80 और सेक्टर- 103 से 115 के लिए सीवरेज सिस्टम का कार्य शामिल है। इसके अलावा, बादशाहपुर के सेक्टर 68 से 115 के ड्रेनेज नेटवर्क के कार्य को पूरा करने के लिए भी 75 करोड़ रुपये मंजूर करने की घोषणा की। मनोहर लाल ने गाजीपुर और पटौदी में पीएचसी के निर्माण के लिए 3.60- 3.60 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में 10 गांवों में 10 बोरवेल के लिए 4 करोड़ 42 लाख रुपये, तथा पटौदी इलाके, जिनमें 86 गांवों 14 ढाणियों के पीने की समस्या को दूर करने के लिए 164 करोड़ रुपये की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की भी घोषणा की।
उन्होंने गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में लोक निमार्ण विभाग से संबंधित 458 करोड़ रुपये की सभी मांगों को मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा, नगर निगम, गुरुग्राम को विभिन्न कार्यों के लिए 200 करोड रुपये राशि भी जारी करने की घोषणा की। उन्होंने स्कूलों को अपग्रेड करने, नई बिल्डिंगों के निर्माण सहित स्कूलों से संबंधित सभी कार्यों को भी मंजूर किया। इसके अलावा सोहना और तावडू में लघु सचिवालय के लिए 36-36 करोड़ रुपये भी मंजूर करने की घोषणा की। गुरुग्राम में पुराना बस स्टैंड, उसको 5 एकड़ जमीन पर सिटी बस सर्विस के लिए अलग से बनाया जाएगा और सीही गांव में 15 एकड़ भूमि में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। खेलों को बढ़ावा देने के लिए फरुखनगर, पटौदी, मानेसर, बादशाहपुर में स्टेडियम के निर्माण के लिए कुल 68 करोड रुपये की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में, उन स्थानों को छोड़ कर, जहां नगर निकाय के चुनाव हैं में 800 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद कर उन्हें वर्तमान में पेट्रोल-डीजल की सार्वजनिक बसों, थ्री- व्हीलर इत्यादि से बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों को निर्धारित मानदंडों के साथ रेगुलर करने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में सोहना को छोड़कर गुरुग्राम जिले में 60 कॉलोनियों की सूची तैयार की गई है। इनका सर्वे करवाकर निर्धारित मानदंडों के अनुसार रेगुलर करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने कहा कि नजफगढ़ झील के कारण हजारों एकड़ भूमि जलमग्न हो जाती है, जिससे किसान परेशान है। इस समस्या को दूर करने लिए पंचायती जमीन की 90-92 एकड़ जमीन को झील के रूप में रखेंगे और उसके बाद एक बांध बनाया जाएगा, जिससे 5000 एकड़ जमीन सुरक्षित हो जाएगी।
