Haryana News in Hindi हिसार से KMP तक बनेगा नया फोरलेन हाइवे, जानिए किन जिलों को होगा फायदा
HR Breaking News, हिसार ब्यूरो, हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इसी दिशा में नए प्रोजेक्ट के तहत हिसार, तोशाम, बाढ़ड़ा, महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी होते हुए केएमपी एक्सप्रेस-वे तक नए फोरलेन हाइवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
यह भी जानिए
प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा के बजट सत्र में यह अहम जानकारी देते हुए बताया कि सड़कों के माध्यम से हरियाणा के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ने की पहल को केन्द्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने सदन में बताया कि सोमवार को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी प्रदेश सरकार को दें दी है.
बता दें कि बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान एक विधायक की ओर से पूछें गए सवाल पर जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सड़क मार्ग के जरिए प्रदेश के पूर्वी हिस्से की पश्चिमी हिस्से से सीधी कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए हिसार, तोशाम, बाढ़ड़ा, महेन्द्रगढ़ व रेवाड़ी होते हुए केएमपी एक्सप्रेस-वे तक नए फोरलेन हाइवे का प्रस्ताव प्रस्तावित है. इस नए हाइवे के निर्माण से लोगों का सफर आरामदायक और सुगम हो जाएगा.
सोमवार को केन्द्रीय मंत्री से मिली स्वीकृति
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस नए प्रस्तावित हाइवे को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. गत 9 मार्च 2022 को पंचगांव में उनकी मुलाकात केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई थी. केन्द्रीय मंत्री ने इसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
यह भी जानिए
डिप्टी सीएम ने बताया कि महेन्द्रगढ़ के पास दो नए हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है. इनके बनने के बाद महेन्द्रगढ़ शहर में भारी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ़ से रेवाड़ी वाया कनीना तक की सड़क भी इस नए फोरलेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जा रही है. इसके अलावा चरखी दादरी- महेन्द्रगढ़ रोड़ का कार्य अलॉट हों चुका है और बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.