khatu shyam train अब खाटू श्याम भक्तों को रेलवे ने दी बड़ी राहत, मेले में जाने के लिए चलेगी 4 दिन तक स्पेशल ट्रेन
HR Breaking News, जींद, उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा खाटू श्याम मेले के अवसर पर यात्रियों के लिए जयपुर-जींद मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 09711 जयपुर-जींद मेला एक्सप्रेस 12 मार्च से लेकर 15 मार्च तक जयपुर से सुबह छह बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर दोपर दो बजकर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09712 ट्रेन दोपहर बाद तीन बजकर 25 मिनट पर जींद से रवाना होगी जो रात दस बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09711 सुबह पौने सात बजे जयपुर से चलेगी, जो ढेहर का बालाजी, नीदड बैनाड, चौमू सामोद, गोङ्क्षवदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधीपुर, कावट, नीम का थाना, माउंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाडी, झज्जर, रोहतक, जुलाना से होते हुए दोपर दो बजकर 25 मिनट पर जींद पहुंचेगी। इसी प्रकार 09712 ट्रेन दोपहर तीन बजकर 25 मिनट पर जींद से रवाना होगी, जो जुलाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी होते हुए रात साढ़े दस बजे जयपुर पहुंचेगी।
गौरतलब है कि जयपुर के खाटु श्याम मेले में श्रद्धालुओं की काफी आस्था है। जींद से जयपुर के लिए एक बस है, जो खाटु श्याम नहीं जाती। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार दिन के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई है, जिसका ठहराव जींद जंक्शन पर भी होगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस ट्रेन में आठ साधारण द्वितीय श्रेणी व दो गार्ड डिब्बे होंगे।
यात्रियों के लिए चलाई गई है स्पेशल ट्रेन
खाटु श्याम मेले में जाने के लिए रेलवे ने चार दिन तक स्पेशल ट्रेन चलाई है। इसका ठहराव जींद जंक्शन पर भी होगा। ट्रेन में यात्री आराम से खाटु श्याम के लिए दर्शन करने जा सकते हैं। रेवले का प्रयास है कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा दी जाए। कोरोना संक्रमण अब कम है तो यात्रियों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है।
--जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक, जींद जंक्शन।