Latest Job Notification: ग्राम सेवक और मुखिया सेविका की 1796 वैकेंसी, कल से करें आवेदन
HR BREAKING NEWS: गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) ने ग्राम सेवक और मुखिया सेविका के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.
Updated: Mar 29, 2022, 10:41 IST
| GPSSB Recruitment 2022 : इसके तहत कुल 1796 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें 1571 वैकेंसी ग्राम सेवक और 225 मुखिया सेविका की है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कल 30 मार्च 2022 से शुरू होगी और 15 अप्रैल तक चलेगी. ऑनलाइन आवेदन गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट https://gpssb.gujarat.gov.in/ पर जाकर करना होगा.
वैकेंसी का डिटेल
- कुल वैकेंसी- 1796
- ग्राम सेवक- 1571
- मुखिया सेविका- 225
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
- ग्राम सेवक- ग्राम सेवक पद के लिए उम्मीदवार को रूरल स्टडीज/बीएससी एग्रीकल्चर/बीई एग्रीकल्चर/बीएससी हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.
- मुखिया सेविका- मुखिया सेविका पद के लिए उम्मीदवार के पास होम साइंस या सोशियोलॉजी या चाइल्ड डेवलपमेंट या न्यूट्रिशन या सोशल वर्क में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
- ग्राम सेवक- 18 से 36 साल
- मुखिया सेविका- 18 से 38 साल
कैसे होगी भर्ती
- गुजरात में ग्राम सेवक और मुखिया सेविका के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी.
आवेदन शुल्क
- जनरल- 100 रुपये
- एससी, एसटी और ओबीसी- फ्री