Latest Job Notification: भारतीय सेना में डिफेंस सिविलियन पदों पर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
HR Breaking News: भारतीय सेना के आर्टिलरी सेंटर, हैदराबाद में 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों का शानदार मौका है. आर्टिलरी सेंटर, हैदराबाद ने ग्रुप सी और ग्रुप डी सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिगों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
Updated: Mar 26, 2022, 18:43 IST
| 
10th, 12th Pass Jobs Indian Army : भारतीय सेना की इस वैकेंसी के तहत ड्रॉफ्टसमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ (लश्कर), बूट मेकर, लोअर डिवीजन क्लर्क और वाचमैन के पदों पर भर्ती होगी. डिफेंस सिविलियन पदों पर भर्ती आर्टिलरी सेंटर, हैदराबाद के 56 एपीओ में होगी.
भारतीय सेना सिविलियन भर्ती 2022 में वैकेंसी का डिटेल
- ड्रॉफ्ट्समैन- 1 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (लश्कर)- 4 पद
- बूट मेकर- 1 पद
- लोअर डिवीजन क्लर्क- 1 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (वाचमैन)- 1 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
- ड्रॉफ्ट्समैन- 10वीं पास होने के साथ ड्रॉफ्टमैनशिप में डिप्लोमा
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (लश्कर)- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में एक साल कार्य का अनुभव. लोड लिफ्टिंग/लोडिंग/अनलोडिंग/स्टेकिंग के लिए शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.
- बूट मेकर- 10वीं पास होने के साथ सभी कैनवस, टेक्सटाइल और लेदर रिपेयर व उपकरणों, बूटों की रिप्लेसमेंट करने में योग्य होना चाहिए.
- लोअर डिवीजन क्लर्क- 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (वाचमैन)- 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही वाचमैन कार्य का एक साल का अनुभव भी चाहिए.
आयु सीमा
- अनारक्षित- 18 से 25 साल
- एससी- 18 से 30 साल
- ओबीसी- 18 से 28 साल
कितनी मिलेगी सैलरी
- ड्रॉफ्ट्समैन- लेवल-4, वेतन मैट्रिक्स- 25500-81100 रुपये
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (लश्कर)- लेवल-1, वेतन मैट्रिक्स- 18800-56900 रुपये
- बूट मेकर- लेवल-2, वेतन मैट्रिक्स- 19900-63200 रुपये प्रति माह
- लोअर डिवीजन क्लर्क- लेवल-2, वेतन मैट्रिक्स- 19900-63200 रुपये प्रति माह
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (वाचमैन)- लेवल-1, वेतन मैट्रिक्स- 18800-56900 रुपये
कैसे करना है आवेदन
आर्टिलरी सेंटर, हैदराबाद भर्ती 2022 के लिए आवेदन डाक के जरिए करना है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- कमांडेंट, आर्टिलरी सेंटर, इब्राहिमबाग लाइंस (पोस्ट), हैदराबाद, पिन- 500031. आवेदन फॉर्म पर बड़े-बड़े अक्षरों में पद नाम और श्रेणी जरूर लिखा जाना चाहिए.