home page

Latest Job Notification: संस्कृति मंत्रालय के स्कूल में TGT, PGT की निकली है भर्ती,मिलेगी 1 लाख तक सैलरी

HR BREAKING NEWS:  केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कला क्षेत्र फाउंडेशन ने टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.
 | 
Recruitment of TGT, PGT has come out in the school of Ministry of Culture, will get salary up to 1 lakh

Govt Teacher Bharti 2022 : कला क्षेत्र की यूनिट बेसेंट अरुंडेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम और सीबीएसई से संबद्ध) में टीजीटी गणित, अंग्रेजी और विज्ञान की वैकेंसी है.

जबकि पीजीटी की भर्ती कॉमर्स और अंग्रेजी विषयों के लिए हो रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन विज्ञापन जारी होने से 30 दिन तक कर सकते हैं. टीजीटी और पीजीटी भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.kalakshetra.in/ पर विजिट कर सकते हैं.


टीजीटी और पीजीटी भर्ती 2022 में वैकेंसी का डिटेल

  • टीजीटी (गणित, विज्ञान और अंग्रेजी)- 3 पद
  • पीजीटी (कॉमर्स और अंग्रेजी)- 2 पद

कितनी मिलेगी सैलरी

  • टीजीटी- वेतन स्तर- 16, 36400-115700 रुपये ग्रुप बी
  • पीजीटी- वेतन स्तर 18, 36900-116600 रुपये ग्रुप बी

अधिकतम आयु सीमा

  • टीजीटी- अधिकतम आयु 40 साल
  • पीजीटी- अधिकतम आयु 45 साल

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
टीजीटी

मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष. टीचिंग में डिग्री. एनसीटीई द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर II पास होना चाहिए. साथ ही टीचिंग का आठ साल का अनुभव.


पीजीटी

मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में पीजीटी डिग्री या समकक्ष. शिक्षा में डिग्री और 8 साल टीचिंग का अनुभव.