home page

RBI Recruitment 2022: रिजर्व बैंक ने निकाली ग्रुप-बी अधिकारी की भर्ती, जल्दी से करें आवेदन

RBI Recruitment 2022: आरबीआई ने ग्रेड-बी के अधिकारियों के रिक्त 294 पदों को भरने के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर योग्यता धारकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  

 | 
rbi recruitment 2022 apply online central govt jobs 2022

Central govt. jobs 2022 बैंकिंग सेवा क्षेत्र में करियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अधिकारी संवर्ग के कई पदों पर भर्ती शुरू की गई है। वे उम्मीदवार जो आरबीआई ग्रुप-बी की भर्ती का रास्ता देख रहे है उनके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। 

Latest Job Notification: वायुसेना में 10th, 12th पास के लिए नौकरियां,करें आवेदन


आरबीआई ने ग्रेड-बी के अधिकारियों के रिक्त 294 पदों को भरने के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर योग्यता धारकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियमानुसार पात्रता रखने वाले उम्मीदवार 28 मार्च, 2022 से अपना आवेदन आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर कर सकेंगे। 

Latest Job Notification: 20 हजार नर्सों की होगी नियुक्ति,जानिए डिटेल


RBI Recruitment 2022 पदानुसार शैक्षणिक योग्यता


ग्रेड-बी अधिकारी (सामान्य) पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में डिग्री होनी चाहिए। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50 फीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर या समकक्ष तकनीकी योग्यता हो या उन्हें सभी सेमेस्टर, वर्षों में कुल मिलाकर 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।  


 वहीं, ग्रेड-बी सहायक प्रबंधन, ग्रेड-बी अधिकारी (आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग) और ग्रेड-बी अधिकारी (सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग) इन संबंधित पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जा सकते हैं। 


RBI Recruitment 2022: भर्तियों का विवरण


 पद नाम    श्रेणी    पदों की संख्या
ग्रेड-बी अधिकारी    सामान्य    238
ग्रेड-बी अधिकारी    आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग    31
ग्रेड-बी अधिकारी    सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग    25
सहायक प्रबंधक    राजभाषा    6
सहायक प्रबंधक    शिष्टाचार और सुरक्षा    3


RBI Recruitment 2022 की आवेदन प्रक्रिया

 

  • आरबीआई की वेबसाइट opportunities.rbi.org.in  पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर Opportunities@RBI के सेक्शन में 'ऑफिसर्स इन ग्रेड 'बी'  (जनरल/ डीईपीआर/ डीएसआईएम) के पद के लिए भर्ती पर क्लिक करें। 
  • अब पंजीकरण करने के लिए दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें। 
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी क्रेडेंशियल दर्ज करें और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और हस्त लिखित घोषणा पत्र अपलोड करें और आवेदन पत्र के अन्य विवरण भरें।
  • अंत में आवेदन सबमिट करने से पहले पूरे आवेदन पत्र को जांच लें फिर ही आवेदन सत्यापन करें। यदि आवश्यक हो तो संशोधन कर सकते हैं।
  • अब भुगतान टैब पर क्लिक करें और पदों के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  • उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की एक प्रति सहेज कर रखें।

 

RBI Recruitment 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां
 

गतिविधि    तिथि
पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि    28 मार्च, 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि    18 अप्रैल, 2022 (शाम छह बजे तक)
सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- I)    28 मई, 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- II)    25 जून, 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- I)    02 जुलाई, 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- II)    06 अगस्त, 2022

Rbi recruitment 2022, rbi recruitment group b, rbi recruitment, group b bharti, rbi, sarkari naukri, bharti jobs, jobs officer posts, group b bharti jobs, रिजर्व बैंक, ग्रुप-बी अधिकारी की भर्ती, Jobs News in Hindi, Government Jobs News in Hindi, Government Jobs Hindi News, central govt. jobs 2022