home page

IRCTC Goa Packages: लें जन्नत के नजारें, बेहद कम रेट में गोवा और लद्दाख घूमने का मिल रहा मौका

IRCTC Goa and Ladakh Tourism Packages: अगर आपने कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो सकते हैं तो आपके लिए सुनहरी मौका है। दरअसल IRCTC गोवा और लद्दाख घूमने के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है।  जानें इस पैकेज के बारे में..
 | 
लें जन्नत के नजारें, बेहद कम रेट में घूमें गोवा और लद्दाख
        

HR Breaking News, New Delhi:  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन(IRCTC) समय-समय पर टूरिस्टों के लिए प्लान लाता ही रहता है. यदि आप इन दिनों गोवा में सैर सपाटे करना चाहते हो तो आज हम आपके लिए शानदार प्लान लेकर आए है. IRCTC की स्थापना 27 सितंबर 1999 को हुई थी. ये पूरी तरह से भारतीय रेलवे के माध्यम से केंद्र सरकार के स्वामित्व में थी. मगर अब ये एक पब्लिक कंपनी है. यह एकमात्र इकाई है जो भारतीय रेलवे को कुछ सेवाएं प्रदान करने के लिए अथॉराइज्ड है. इनमें ऑनलाइन टिकट, खानपान और ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी की बिक्री शामिल है.  

इसे भी देखें : यात्रियों को धार्मिक यात्रा करने पर नहीं देना होगा रहने खाने का खर्च, रेलवे की बड़ी सौगात

अगर आपने कहीं घूमने का प्लान बना रहे हो सकते हैं तो आपके लिए सुनहरी मौका है। दरअसल IRCTC गोवा और लद्दाख घूकने के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आपको लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी जैसी बेहद खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. जी हां हर युवा इन दोनों जगहों पर जरूर जाना पसंद करता है. अगर आपका मन इनमें से दूसरी जगह यानी लेह-लद्दाख घूमने का है तो ये सही मौका है. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) एक पैकेज लेकर आई है.

फ्लाइट से होगा ट्रैवल

 
ये मौसम किसी पहाड़ी इलाके में जाने के लिए बेहतर है और पहाड़ी इलाकों में लेह-लद्दाख से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. IRCTC के पैकेज के तहत आप लेह-लद्दाख घूमने जा सकते हैं. इस पैकेज के तहत आपको रहने और खाने की सुविधा मिलेगी. साथ ही फ्लाइट से ट्रैवल होगा. इन सबके अलावा कई तरह की और भी सुविधाएं दी जाएंगी. 


कहां से शुरू होगा सफर


 IRCTC के पैकेज के तहत टूर की शुरुआत राजधानी दिल्ली से होगी. आपको इसके लिए बुकिंग करानी होगी. यात्रियों को दिल्ली से हवाई यात्रा के जरिए लेह ले जाया जाएगा. पैकेज की अवधि की बात करें तो यह 6 रात और 7 दिन की होगी. आपको टूर के दौरान लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.


कब होगा टूर शुरू 


IRCTC के लेह-लद्दाख पैकेज के तहत टूर की शुरुआत अलग-अलग तारीखों पर होगी. इनमें 29 अगस्त, तीन सितंबर, पांच सिंतबर, 10 सितंबर, 12 सितंबर, 17 सितंबर, 19 सितंबर, 24 सितंबर और 26 सितंबर शामिल हैं. यात्रा के लिए 30 सीटों की उपलब्धता होगी.

और देखें : बेहद कम खर्च में करें तिरुपति बालाजी, रामानाथास्वमी और मीनाक्षी मंदिर के दर्शन, IRCTC लेकर आया स्पेशल एयर टूर पैकेज

कितना आएगा खर्च


 पैकेज में एक व्यक्ति का खर्च (प्रति यात्री) 38,900 रुपये है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री खर्च घट कर 33,700 रु रह जाएगा. इसी तरह तीन व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री खर्च और गिर कर 32,960 रु होगा. टूर की बुकिंग के लिए आप IRCTC कार्यालय से कर सकते हैं. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. वेबसाइट का लिंक (www.irctctourism.com) ये है.