home page

Alcohol news : फ्रीजर में रखने पर भी नहीं जमती शराब, ये है कारण

sharab peene ke nuksaan : फ्रीजर में रखने पर पानी, दूध इत्यादि जम जाते हैं पर क्या अपने कभी सोचा है की शराब क्यों नहीं जमती, आइये जानते हैं इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण 

 | 
इसलिए फ्रीजर में रखने पर भी नहीं जमती शराब

HR Breaking News, New Delhi : इस दुनिया में रहने वाले लोगों को अलग-अलग शौक होते हैं। कोई खाने का शौकीन होता है, कोई घूमने-फिरने का तो कोई शराब का शौकीन होता है और आदि। बहुत से लोगों को शराब पीने (Alcohol news) का शौक होता है। अक्सर किसी खास मौके पर या किसी खुशी के मौके पर शराब के शौकिया लोग ड्रिंक करते हैं। ज्यादातर लोग इसे आइस क्यूब्स के साथ पीनी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्रीजर(Alcohol news) में रखने पर भी शराब क्यों नहीं जमती। जब तरल पदार्थ पानी फ्रीजर में रखने पर जम जाता है तो शराब क्यों नहीं जमती? इन जैसे सवालों के जवाब हम आपको इस खबर के जरिए देंगे। 

Tomato Price today : 300 रूपए में बिकने वाला टमाटर यहां बिक रहा 80 पैसे प्रति किलो, किसान बेहाल

क्या होता है हिमांक?

फ्रीजर में शराब रखने पर भी नहीं जमने के कारण को जानने से पहले आप यह जान लें कि हर तरल पदार्थ का एक हिमांक (freezing point) होता है, जिस पर आके वह जम जाता है। जैसे पीना का हिमांक (freezing point) 0 डिग्री सेंटीग्रेड होता है, या यूं समझें कि पानी जीरो डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान पर जमने लगता है। वैसे ही हर तरल पदार्थ का एक जमने का तापमान होता है। अब आपके मन में सवाल रहा होगा कि ये हिमांक क्या होता है। हिमांक उस तापामान को कहते हैं जहां पर कोई तरल पदार्थ जमककर ठोस बनने लगता है।   

ये है कारण

Tomato Price today : 300 रूपए में बिकने वाला टमाटर यहां बिक रहा 80 पैसे प्रति किलो, किसान बेहाल


अब समझिए कि फ्रीजर में रखने के बावजूद शराब (Alcohol news) क्यों नहीं जमती। ऐसा नहीं है कि शराब जमती नहीं है, विज्ञान के मुताबिक शराब भी जमती है। लेकिन शराब का भी एक हिमांक (freezing point) होता है जिस पे आकर वह भी जम जाती है। शराब का हिमांक -114.1 °C होता है। दरअसल, सामान्यतौर पर हमारे घरों में उपयोग होने वाले फ्रीजर (freezing point)  का तापमान इतना नहीं होता कि वो शराब को जमा दे, इसीलिए शराब फ्रीजर में रखने पर भी नहीं जमती। विज्ञान के मुताबिक अगर फ्रीजर का टेंपरेचर अगर -114.1 °C कर दिया जाए और फिर शराब उसमें रखी जाए तो वह जम जाएगी। 

Tomato Price today : 300 रूपए में बिकने वाला टमाटर यहां बिक रहा 80 पैसे प्रति किलो, किसान बेहाल