home page

Beer & Whisky: शराब पीते वक्त खाई ये चीजें तो डबल हो जाएगा नशा

Do not eat these things with alcohol - इस बात से सभी वाकिफ है कि शराब पीने (Alcohol Drinking)  से सेहत को नुकसान (Alcohol is injurious) होता है। लेकिन लोग फिर भी इसका सेवन करते हैं। शराब का पहला पेग पीते ही इसका असर होना शुरू हो जाता है। सबसे पहले व्यवहार और आवाज में फर्क आने लगता है। धीरे-धीरे इसका नशा चढ़ता जाता है। वहीं, कुछ लोग शराब के साथ चकने में कुछ खाना पसंद करते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शराब के साथ इन चीजों को खाने से नशा डबल हो जाता है।  चलिए जानते हैं शराब पीते वक्त क्या नहीं खाना चाहिए-
 
 | 
Beer & Whisky: शराब के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजे, बज जाएगी सेहत की बैंड़

HR Breaking News, Digital Desk - अगर दवा के अलावा शराब का इस्तेमाल किया जाए तो यह दुनिया की सबसे अनहेल्दी ड्रिंक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कई बार बताया है कि इसकी एक बूंद भी कई तरह के कैंसर कर सकती है |मगर लोग फिर भी त्योहारों और पार्टियों में इसका सेवन करने से नहीं चूकते। ऐसे में एल्कोहॉल ड्रिंक करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है।


डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार, शराब के साथ कुछ फूड नहीं खाने चाहिए। काजू-मूंगफली खाने से हाई कोलेस्ट्रॉल और डायजेशन (High Cholestrol & Weak Digestion) कमजोर होता है। दूसरी तरफ मीठी चीजें खाने से नशा और डायबिटीज (Alcohol causes Diabetes) का खतरा बढ़ता है। शराब के साथ दूध-दही भी नहीं खाना चाहिए, आइए जानते हैं क्यों?

शराब पीते हुए कुछ फूड को गलती से भी नहीं खाना चाहिए। इनसे ना सिर्फ शराब का नशा दोगुना हो जाता है, बल्कि उल्टी, हाई लो लिपोप्रोटीन डेंसिटी कोलेस्ट्रॉल, हाई ट्राइग्लिसराइड हो सकता है।
फैटी लिवर, हाई ब्लड शुगर के खतरे को कम करने के लिए होम्योपैथिक डॉक्टर राजू राम गोयल ने एल्कोहॉल के साथ इन चीजों को अवॉयड करने के लिए कहा है।
  
शराब के साथ क्या ना खाएं?


काजू-मूंगफली


होम्योपैथिक डॉ| ने बताया कि शराब के साथ काजू-मूंगफली खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल तेजी से बढ़ता है। डायजेस्टिव सिस्टम खराब होने लगता है और भूख नहीं लगती।
काजू खाने से ब्लोटिंग, कब्ज, वेट गेन, जोड़ों की सूजन और मूंगफली से एलर्जी, डायरिया, स्किन इचिंग, चेहरे की सूजन, उल्टी हो सकती है।

दिल्ली गुरुग्राम से भी रंगीन है Noida की इन 3 जगहों की नाइट लाइफ, एकदम विदेशों जैसा फिल


मीठी चीजें
ड्रिंकिंग के दौरान मीठी चीजों का सेवन बिल्कुल ना करें। पहला तो यह आपका नशा डबल करती हैं और कई बार उल्टियां भी लग जाती हैं।
बहुत ज्यादा मीठा खाने की आदत डायबिटीज का शिकार बना सकती है। किडनी के रोग, दिल के रोग और नसों के रोगों में यह मुख्य कारण देखी गई है।


दूध-दही
दूध-दही खाना अच्छी आदत है, लेकिन शराब के साथ यह जहर की तरह काम करते हैं। इससे एसिडिटी और स्किन एलर्जी होने लगती है।
डेयरी प्रॉडक्ट के कंपाउंड और एल्कोहॉल के कंपाउंड का नेचर एकदम उल्टा होता है, जो केमिकल रिएक्शन कर सकते हैं।


सोडा या कोल्ड ड्रिंक है खतरनाक
सोडा या कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब मिलाकर पीते हैं तो यह सब आपके शरीर के लिए है नुकसानदायक| इसलिए इनकी जगह शराब में पानी या बर्फ मिलाकर आप पी सकते हैं| 

शराब पीते वक्त चिप्स या कुरकुरे न खाएं
शराब पीने के दौरान या पीने के बाद कुरकुरे या चिप्स न खाएं| या फ्राइड मोमोज या चिकन से परहेज करें| क्योंकि यह आपकी पेट में गड़बड़ी मचा सकती है| 

रात 10 बजे के बाद रंगीन होने लग जाती हैं Delhi NCR की ये 12 जगहें, सुबह 4 बजे तक थिरकते हैं लोग


शराब पीने के साइड इफेक्ट

  • यह खतरनाक ड्रिंक ब्रेस्ट, मुंह, गले, इसोफेगस, वॉइस बॉक्स, रेक्टम कैंसर का खतरा
  • ​हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज के खतरे में बढ़ोतरी
  • कमजोर इम्यून सिस्टम
  • याददाश्त और सीखने की क्षमता का घटना
  • डिप्रेशन और एंग्जायटी
  • शराब की लत

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।