Delhi की इस मार्केट में मिलते हैं सस्ते से भी सस्ते कपड़े, 1000 रुपये में हो जाएगी सालभर की शॉपिंग
Delhi - शॉपिंग के शौकीन लोग सेल और सस्ते दामों पर खरीदारी करना पसंद करते हैं, जिसके लिए वे ऐसे स्थानीय बाज़ारों को खोजते हैं जहां ट्रेंडी कपड़े भी कम दाम पर मिल सकें। दिल्ली में एक ऐसी ही बाज़ार है जहां आप अपनी पसंद के फैशनेबल कपड़े बहुत ही कम कीमत में पा सकते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Shopping Destination in Delhi) शॉपिंग के शौकीन लोग सेल और सस्ते दामों पर खरीदारी करना पसंद करते हैं, जिसके लिए वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। ऑफलाइन शॉपिंग के लिए, वे ऐसे स्थानीय बाज़ारों को खोजते हैं जहां ट्रेंडी कपड़े भी कम दाम पर मिल सकें। दिल्ली में एक ऐसी ही बाज़ार है जहां आप अपनी पसंद के फैशनेबल कपड़े बहुत ही कम कीमत में पा सकते हैं, जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे। (Delhi Best Shopping Place)
सर्दियों या गर्मियों के आरामदायक कपड़े, सब कुछ इस बाजार में बहुत कम दामों में मिलता है। यहां 400-500 रुपये नहीं, बल्कि मात्र 100-150 रुपये में आपको स्टाइलिश टॉप, वेस्टर्न ड्रेस और जींस मिल जाती हैं। यह जानकर आप हैरान होंगे कि यहां सिर्फ 20 रुपये में भी कपड़े खरीदे जा सकते हैं।
सरोजिनी नगर मार्केट में सस्ती खरीदारी-
दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार को बजट (Budget) में खरीदारी का बादशाह माना जाता है। यह दिल्ली का सबसे मशहूर स्ट्रीट शाॅपिंग डेस्टिनेश है। सरोजिनी नगर बाजार में आपको 20 से 200 रुपए तक में लेटेस्ट फैशन के कपड़े, जूते, बैग और एक्सेसरीज आसानी से मिल जाएंगे।
सरोजिनी नगर बाजार में सामान की कीमत-
सरोजिनी नगर बाजार एक किफायती और लोकप्रिय शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहाँ पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कपड़ों, एक्सेसरीज़ (accessories) और बहुत कुछ मिलता है। यहां टॉप और टी-शर्ट मात्र 20 रुपये से शुरू होते हैं, जबकि जीन्स और ट्राउज़र 100-200 रुपये में मिल जाते हैं। आपको ब्रांडेड कपड़ों की ओवरस्टॉक आइटम (Overstock items of branded clothing) भी मिलेगी। इसके अलावा, यहां स्टाइलिश बैग, फुटवियर (footwear), ज्वेलरी और घर की सजावट का सामान भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत 100 रुपये से शुरू होती है। यह बाज़ार एक ही जगह पर फैशन की हर ज़रूरत पूरी करता है।
सरोजिनी नगर में सस्ते में खरीदारी के टिप्स-
वैसे तो यहां फिक्स प्राइड रेट (fixed price rate) दिए रहते हैं। लेकिन जहां रेट फिक्स न हों, वहां थोड़ा मोलभाव करना न भूलें। सरोजिनी नगर बाजार की असली खासियत यहां बढ़-चढ़कर मोलभाव करना है।
कम पैसों में लेटेस्ट सामान खरीदना चाहते हैं तो सुबह जल्दी जाएं ताकि ज्यादा विकल्प मिलें। इसके अलावा दिन या शाम के बजाय रात में खरीदारी कर सकते हैं। तब तक रेट और कम हो जाता है।
जब सरोजिनी नगर (sarojanai market) में शाॅपिंग के लिए जाएं तो कैश साथ रखें क्योंकि हर जगह यूपीआई नहीं चलता। कैश में खरीदारी से आपका बजट भी बना रहता है।
इसके अलावा ध्यान रखें कि वीकेंड (weekend) की बजाय वीकडे पर जाना ज्यादा बेहतर रहता है। वीकेंड पर बाजार में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में दुकानदार संग मोलभाव करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही सामान भी छटा हुआ मिल सकता है।
कैसे पहुंचें सरोजिनी नगर ?
दिल्ली स्थित सरोजिनी नगर बाजार तक पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन है। पिंक लाइन के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है। मेट्रो स्टेशन से बाजार पैदल दूरी पर है।
