home page

Delhi Dry Fruits Market : दिल्ली के इन मार्केट्स में आलू-प्याज के भाव मिलते है काजू और बादाम

Dry Fruits Market : ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। ड्राई फ्रूट्स खाना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन इनकी बजट से बाहर की कीमत के चलते लोग इन्हे खरीद नही पाते है। ऐसे में अगर आप भी ड्राई फ्रूट्स खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है देश की राजधानी दिल्ली के उन बाजारों के बारे में जहां आलू-प्याज के भाव मिलते है काजू और बादाम।
 | 
Delhi Dry Fruits Market : दिल्ली के इन मार्केट्स में आलू-प्याज के भाव मिलते है काजू और बादाम

HR Breaking News : (Cheapest Dry Fruits Market) सेहत के लिए ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना बहुत गुणकारी होता है। खासकर डॉक्टर द्वारा भी ड्राई फ्रूट्स खाने सलाह दी जाती है। ड्राई फ्रूट्स खाने से हमारें शरीर को कई तरह की बिमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। ड्राई फ्रूट्स की कीमतें काफी ज्यादा होती है इसी कारण कई लोग इन्हे खरीद पाने में असमर्थ होते है। ऐसे में अगर आप भी ड्राई फ्रूट्स खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली के उन मार्केट्स के बारे में जहां आलू-प्याज के भाव ड्राई फ्रूट्स मिलते है। 


ड्राई फ्रूट्स का सबसे बड़ा बाजार दिल्ली का खारी बावली और लाजपत राय मार्केट (Lajpat Rai Market) माना जाता हैं। यह सस्ते और अच्छे ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) के लिए फेमस है। वही इसे एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार माना जाता है, जिसका एक बड़ा हिस्सा सिर्फ सूखे मेवों का बाजार (dry fruit market) लगता है।


चांदनी चौक


चाँदनी चौक (Chandni Chowk) में भी कुछ दुकानें हैं जहाँ ड्राई फ्रूट्स बेचे जाते हैं, लेकिन थोक में खरीदारी के लिए खारी बावली अधिक सही स्थान है। आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न दुकानों और विक्रेताओं से कीमतों की तुलना करके अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं।


खारी बावली यह बाजार (Khari Baoli Market) ड्राई फ्रूट्स, मसालों और अन्य खाद्य वस्तुएं के लिए एक प्रमुख थोक केंद्र है। यहां आपको विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट्स जैसे किशमिश, काजू, बादाम, अंजीर, अखरोट, मुनक्का, छुहारा, पिस्ता और खजूर आदि उचित दामों पर मिल जाते हैं।

लाजपत राय मार्केट


लाजपत राय मार्केट (Lajpat Rai Market) दिल्ली का एक और लोकप्रिय थोक बाजार है, जहां सूखे मेवे लिए फेमस हैं। यहां नट्स, सूखे फल और अन्य ड्राई फ्रूट्स की एक विस्तृत श्रृंखला थोक और खुदरा दोनों कीमतों पर मिलते है। इस बाजार में कई खुदरा विक्रेता हैं, जो बादाम, किशमिश, अखरोट, अंजीर आदि जैसे ड्राई फ्रूट्स उचित दामों पर मिलते हैं।


खारी बावली बाजार (Khari Baoli Market) और चांदनी चौक बाजार रविवार को बंद रहता है। बाकी सभी दिन यह सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है। वही लाजपत नगर मार्केट सोमवार को बंद रहती है।


खारी बावली मार्केट और चांदनी चौक (Chandni Chowk) पहुंचने के लिए चांदनी चौक मेट्रो उतरकर पहुंचा जा सकता है वही लाजपत नगर माकेट पहुचने के लिए लाजपत नगर मेट्रो उतरकर जाना पडता हैं।