home page

Delhi Markets : शापिंग के लिए बेस्ट है चांदनी चौक समेत दिल्ली के टॉप मार्केट्स, बजट में मिलते हैं शानदार कपड़े

Delhi Markets : दिल्ली अपनी इमारतो, शापिंग के लिए बेस्ट मार्केट ओर कई खास चीजों के लिए जाना जाता है। राजधानी दिल्ली में जहां देखने लायक कई चीजें है और साथ ही यहां शापिंग के लिए कई ऐसे मार्केट भी है, जहां आप सस्ते में शापिंग कर सकते हैं। अगर आप भी दिवाली के लिए शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली के चांदनी चौक समेत कई टॉप मार्केट (Delhi top market) के बारे में बताने वाले हैं।

 | 
UP Gold Rate : यूपी में बंपर उछले सोने के भाव, जानिए नोएडा से लखनऊ तक चलते रहे गोल्ड के लेटेस्ट रेट

HR Breaking News - (Delhi Markets) त्योहारों का सिजन शुरू हो चुका है। ऐसे में लोग खरीदारी करने के बारे में विचार करते हैं कि उन्हें ऐसे मार्केट मिल जाए, जहां से वो कम कीमत में अपने बजट के मुताबिक शापिंग कर सकते हैं। अब कुछ ही दिनों में दिवाली आने को है और ऐसे में अगर आप भी शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो इस खबर में आपको दिल्ली के ऐसे मार्केट (Delhi Markets ) के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप सस्ते में शापिंग कर सकते हैं।

 

 

चांदनी चौक मार्केट क्यों है फैमस
 

अगर आप त्योहारों और शादी की खरीदारी का सोच रहे हैं तो चांदनी चौक सबसे फेमस बाजार (Chandni Chowk Market) है। आप इस मार्केट से सस्ते में लहंगे, साड़ियां, शेरवानी से लेकर पगड़ी और कोट-पैंट तक हर चीज आसानी से बजट में मिल जाती है।

जानिए कहां है खान मार्केट
 

दिल्ली का खान मार्केट (Delhi's Khan Market) दिल्ली का सबसे प्रीमियम मार्केट माना जाता है, इस मार्केट में आपको अच्छे क्वालिटी के घरेलू सजावटी सामान से लेकर त्योहारों की शॉपिंग के लिए बेहतरीन प्रोडक्ट्स कम रेट में मिल जाते हैं। शादी और त्योहारों में कपड़े के लिए लोग यहां पर आने का प्लान करते हैं।

जनपथ मार्केट में क्या है खास
 

वहीं, दिल्ली का जनपथ बाजार (Janpath Market in Delhi)  त्योहारों और फैशन एक्सेसरीज की किफायती खरीदारी के लिए दुनियाभर में जाना जाताहै। इस मार्केट में देश-विदेश से आने वाले खरीदारों की भीड़ देखने को मिलती है। आप इस मार्केट में सस्ते में शापिंग कर सकते हैं।

दिल्ली का करोल बाग
 

दिल्ली में त्योहार से लेकर शादियों के सीजन में करोल बाग (Karol Bagh market in delhi) सबसे व्यस्त बाजार कहलाता है। ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स और ट्रेंडिंग आउटफिट्स आपको सब यहां बेहद कम कीमतों पर मिलते हैं।

कनॉट प्लेस बाजार
 

इसके साथ ही दिल्ली का दिल कहे जाने वाला कनॉट प्लेस (Connaught Place in Delhi) उन लोगों के लिए खास है, जो ब्रांडेड और स्टाइलिश आइटम्स को तलाश करते हैं। इस मार्केट में आपकोजींस, टॉप, जैकेट, बैग जैसी चीजें बेहद कम दाम में मिल जाती है।