home page

Delhi Winter Shopping : दिल्ली की इन 4 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, बाहर के दुकानदार भी यहीं से करते हैं खरीदारी

Delhi Winter Shopping :  दिल्ली की सर्दी के लिए सस्ती शॉपिंग करना चाहते हैं, तो शहर के कई बाज़ार बेहतरीन विकल्प हैं। यहां आप 100 रुपये से लेकर अपने बजट तक के स्टाइलिश जैकेट, स्वेटर और शॉल खरीद सकते हैं। इन बाज़ारों में आपकी ज़रूरत की हर चीज़ मिल जाएगी... बता दें कि बाहर के दुकानदार भी यहीं से करते हैं खरीदारी-

 | 
Delhi Winter Shopping : दिल्ली की इन 4 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, बाहर के दुकानदार भी यहीं से करते हैं खरीदारी

HR Breaking News, Digital Desk- (Winter Shopping) दिल्ली की सर्दी के लिए सस्ती शॉपिंग करना चाहते हैं, तो शहर के कई बाज़ार बेहतरीन विकल्प हैं। यहां आप 100 रुपये से लेकर अपने बजट तक के स्टाइलिश जैकेट, स्वेटर और शॉल खरीद सकते हैं। इन बाज़ारों में आपकी ज़रूरत की हर चीज़ मिल जाएगी। हर बाज़ार की अपनी खासियत है, जहां सस्ते और महंगे दोनों तरह के कपड़े उपलब्ध हैं। अगर आप इस वीकेंड शॉपिंग की योजना बना रहे हैं, तो दिल्ली के इन लोकप्रिय बाज़ारों में ज़रूर जाएं।

 

 

सरोजिनी नगर मार्केट-

दिल्ली में सस्ती और ट्रेंडी शॉपिंग के लिए सरोजिनी नगर मार्केट (sarojani nagar market) बहुत मशहूर है। यहां आपको फैशनेबल जैकेट्स, स्वेटर, शॉल और स्कार्फ जैसे विंटर वियर बेहद कम दामों पर मिल जाते हैं। इसके अलावा, यहां एक अलग सेक्शन में ट्रेंडी ज्वेलरी भी मिलती है। आप अपनी पसंद के कोरियन स्टाइल के कपड़े भी यहां 500 रुपये तक में अच्छी क्वालिटी में खरीद सकते हैं। इस बाजार में मोलभाव करके आप अपने बजट में बेहतरीन खरीदारी कर सकते हैं।

 

कमला नगर मार्केट-

कमला नगर मार्केट (kamla nagar market) दिल्ली में एक बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन माना जाता है। जहां आप सस्ते और ट्रेंडी विंटर वियर खरीद सकते हैं। यह बाजार खासतौर पर कॉलेज स्टूडेंट्स और युवाओं के बीच मशहूर है। यहां आपको स्वेटशर्ट्स और जैकेट्स स्टाइलिश डिजाइनों में कम दाम पर मिलते हैं। इसके अलावा यहां पर ओवरसाइज्ड हूडीज भी लेटेस्ट ट्रेंड्स के हिसाब से खरीद सकते हैं। इस मार्केट में 500 रुपये में अच्छी हूडीज मिल सकती है। वहीं, सड़क किनारे लगे स्टॉल्स से मोलभाव करके आपको और भी बेहतर डील्स मिल सकती हैं।

 

पालिका बाजार-

पालिका बाजार (palika market) भी शॉपिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। जहां पर वीकेंड में घूमते घूमते शॉपिंग का मजा लिया जा सकता है। सीपी में घूमने जाएं, वहीं पर ये मार्केट आपको मिल जाएगी। अस मार्केट से स्वेटर्स, जैकेट्स, शॉल्स और मफलर बहुत ही कम कीमत पर खरीदें जा सकते हैं। यहां पर स्वेटर्स की कीमत 300 से 800 के बीच, जैकेट्स 600 से 1500 और शॉल्स 150 से 500 तक हो सकती है। कोरियन स्टाइल के कपड़े यहां से 200 से 500 तक की रेंज में खरीद सकते हैं।

जनपथ मार्केट-

दिल्ली में जनपथ बाजार (janpath market) एक बड़ा शॉपिंग हब है। जहां आपको ऊनी कपड़े और ट्रेंडी विंटर वियर बेहद किफायती कीमतों पर मिलते हैं। यहां के स्टॉल्स पर आपको जैकेट्स, स्वेटशर्ट्स, स्वेटर्स, स्कार्फ और मफलर जैसे सर्दियों के जरूरी सामान आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा यहां से सर्दियों के कपड़ों के साथ पहनने के लिए स्टाइलिश ज्वेलरी भी ली जा सकती है। जिसकी कीमत 50 रुपये से शुरू हो जाती है।