home page

Delhi वालों तैयार हो जाओ, अब 10 बजे बाद भी चलेगी पार्टी

Delhi - दिल्लीवालो, हो जाओ तैयार! रात के 10 बजे के बाद जब बाकी शहर सन्नाटे में डूबने लगते हैं, तभी देश की राजधानी में शुरू होगा असली स्वाद का तड़का! अब रात 10 बजे के बाद भी मिलेगा स्वादिष्ट खाना. दरअसल आपको बता दें कि एनडीएमसी ने रात में फूड मार्केट शुरू करने का फैसला किया है-

 | 
Delhi वालों तैयार हो जाओ, अब 10 बजे बाद भी चलेगी पार्टी

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Night Life) दिल्लीवालो, हो जाओ तैयार! रात के 10 बजे के बाद जब बाकी शहर सन्नाटे में डूबने लगते हैं, तभी देश की राजधानी में शुरू होगा असली स्वाद का तड़का! अब रात 10 बजे के बाद भी मिलेगा स्वादिष्ट खाना. एनडीएमसी ने रात में फूड मार्केट शुरू करने का फैसला किया है. यह मार्केट इंदौर के मशहूर '56 दुकान' मॉडल पर आधारित होगा. 

 

 

योजना के तहत दिल्ली के मशहूर फूड आउटलेट्स को चुने हुए इलाकों में फूड ट्रक लगाने की अनुमति दी जाएगी. कनॉट प्लेस और लोधी रोड को इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प माना जा रहा है. सोचिए, कनॉट प्लेस की गोल मार्केट या लोधी रोड की हरियाली के बीच, देर रात तक लगी रहेंगी खाने-पीने की महफिलें, जहां एक तरफ दिल्ली की छोले-भटूरे वाली खुशबू आएगी, तो दूसरी ओर पास्ता और पीजा का जायका.

दिल्ली सरकार की नई पहल के तहत, अब शहर में फूड ट्रक सिर्फ खास जगहों पर लगेंगे, जिससे ट्रैफिक जाम और गंदगी से छुटकारा मिलेगा. इन ट्रकों पर साफ़-सुथरा और बढ़िया खाना मिलेगा, जिसकी जिम्मेदारी खुद ट्रक वालों की होगी. इस कदम से दिल्ली की नाइटलाइफ़ बेहतर होगी, युवाओं को घूमने की नई जगह मिलेगी और शहर की अर्थव्यवस्था को भी फ़ायदा होगा. अब पर्यटक भी दिल्ली की रात के जीवन का मज़ा ले सकेंगे.

दिल्ली, जो अपने खान-पान के लिए दुनिया भर में मशहूर है, अब एक नई पहचान बनाने की ओर बढ़ रही है. शहर में नाइट मार्केट शुरू होने से देर रात तक लोगों के लिए खाने के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे रात का खाना भी अब पहले से ज़्यादा आकर्षक और सुविधाजनक होगा. इससे युवाओं को दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, और छोटे-बड़े व्यापारियों को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस पहल से दिल्ली की नाइटलाइफ में और भी रौनक बढ़ेगी.

 

सरकार का सपना है कि दिल्ली की रातें मुंबई की तरह जगमग हों और बेंगलुरु की तरह जोश से भरपूर. अगर यह नाइट मार्केट सफल रहा तो आने वाले दिनों में दिल्ली का हर इलाका अपना ‘नाइट हब’ तलाशेगा. तो अगली बार जब घड़ी रात के 11 बजाएगी और आपका पेट कहेगा “कुछ खा लें?” तो याद रखिएगा, दिल्ली के दिल में शुरू हो चुकी होगी नई फूड पार्टी!