home page

Diwali shopping Delhi : दिवाली के शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये बाजार, थोड़े से पैसों में भर लाना झोले

Diwali shopping Delhi : वैसे तो दिल्ली में कई ऐसे बाजार है, जहां लोग शापिंग करने के लिए जाते हैं। यहां के कई मार्केट दुनियाभर में फेमस है। अब कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। अगर आप भी इन दिनों दिवाली की शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे बाजारों (Diwali shopping Delhi ) के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप थोड़े से पैसों में झोला भर सामान ले सकते हैं।

 | 
Diwali shopping Delhi : दिवाली के शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये बाजार, थोड़े से पैसों में भर लाना झोले

HR Breaking News (Diwali shopping) अब इस समय में देश के कई हिस्सों के साथ ही दिल्ली में दिवाली की शॉपिंग की बहार चल रही है। दिवाली के मौके पर लोगों का खासतौर पर महिलाओं का कपड़ों की शापिंग की तरफ विशेष रूझान होता है। अगर आप भी दिवाली शॉपिंग की सोच रहे हैं तो हम आपको दिल्ली (Delhi Shopping Markets) के कुछ ऐसे बाजार के बारे में बताने वाले हैं, जहां हर चीज एक ही जगह मिल जाएगी। 

दिल्ली का चांदनी चौक 
 

अब इन दिनों पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक (Chandni Chowk in Delhi) पूरी तरह से जगमगा उठा है। यहां आपको घर की सजावट से लेकर दीये, लाइट्स, मिठाइयां, कपड़े और गिफ्ट पैकिंग का पूरा कलेक्शन मिलेगा। इस मार्केट में आपको बाकी जगहों से कम कीमत पर सामान मिल जाएगा। 

सरोजिनी नगर मार्केट 
 

सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market In Delhi) जो लोग दिवाली पर नए कपड़े, जूते या एक्ससरेज लेना चाहते हैं, उनके लिए सरोजिनी नगर मार्केट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सरोजिनी नगर मार्केट में आपको ट्रेंडी कपड़े बहुत कम दाम में मिल जाते हैं। कॉलेज गोइंग लड़कियों और यूथ की भीड़ यहांर खूब देखी सकती है। बड़ी बात यह है की यहां पर आपकी 500 रुपये की शापिंग से पूरा घर जगमग हो जाएगा।

शापिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली का ये मार्केट 
 

दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market in Delhi)  भी दुनियाभर में जाना जाता है। लाजपत नगर में आपको घर सजाने के लिए दीये, टॉरन, artificial फूलों की माला और खूबसूरत लाइट्स बेहद कम कीमत में मिल जाएंगी। इसके अलावा यहां पर गिफ्ट पैक, मिठाई के बॉक्स और सूट-साड़ियां खरीदने के लिए भी बढ़िया वैरायटी है। वहीं, करोल बाग में गहनों और सजावटी सामान की दुकानें दिवाली के मौके पर साज सजावकट के कलेक्शन से भरी हुई हैं। आपको इस मार्केट से गोल्ड जूलरी, पूजा सामग्री और लाइटिंग आइटम्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं।