home page

Gurugram Toruist Place : घूमने के लिए बेस्ट है गुरुग्राम की ये वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन, घूमने पर आएगा एकमद विदेश जैसी फील

Gurugram Toruist Place : बीते कुछ समय में गुरुग्राम शहर युवाओं का फेवरेट श्हर बनकर उभरा है। गुरुग्राम अब एक ऐसा शहर बनता जा रहा है, जहां युवा खूब एंजॉय कर रहे हैं। आज के समय में गुरुग्राम शहर एक मॉडर्न और इंटरनेशनल स्टाइल लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है। अगर आप भी इन दिनों कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको गुरुग्राम (Gurugram Toruist Place ) की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताने वाले हैं।

 | 
Gurugram Toruist Place : घूमने के लिए बेस्ट है गुरुग्राम की ये वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन, घूमने पर आएगा एकमद विदेश जैसी फील

HR Breaking News : (Gurugram Place) अब कुछ ही दिनों दिवाली का त्योहार आने वाला है और ऐसे में अगर आप भी फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि गुरुग्राम  (Gurugram Best Places) में कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां घूमने पर आपको एकदम विदेश जैसा फील होगा। यहां का दिलकश नजारा आपका दिल जीत लेगा। आइए खबर में जानते हैं गुरुग्राम की इन जगहों के बारे में।

साइबर हब भी है युवाओं का फेवरेट


आप चाहे तो इस वीकेंड पर साइबर हब (cyber hub) जा सकते हैं, जो गुरुग्राम का सबसे फेवरेट स्पॉट है। ये गुरुग्राम की एक पहचान के रुप में जाना जाता है। यहां का माहौल अलग ही वाइब देता है। आप यहां दिन हो या राहत पूरे दिन एंजॉय कर सकते हैं। यहां पर रेस्तरां, लाइव म्यूजिक, शानदार लाइटिंग और इवेंट्स की भरमार इसे खास बनाते हैं। इसके साथ ही इंटरनेशनल ब्रांड्स और ग्लोबल फूड ऑप्शंस इसे एक वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन बनाते हैं।

वर्ल्डमार्क को करें विजिट


इसके साथ ही गुरुग्राम का वर्ल्डमार्क (Worldmark of Gurugram) भी अब अर्बन हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां पर कई सुविधाएं मौजुद है। यहां के ऑफिस टावर, वाइड ओपन एरिया, इंटरनेशनल कैफे और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स इसे मॉडर्न यंगस्टर्स और प्रोफेशनल्स को अट्रेक्ट कर रहे हैं। युवाओं के लिए तो ये एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस बन गया है।

जॉय स्ट्रीट भी है घूमने के लिए बेस्ट


आप चाहे तो साउथ गुरुग्राम भी जा सकते हैं, जहां जॉय स्ट्रीट नया चार्म (Joy Street New Charm) बन रहा है । आपको इस जगह पर शॉपिंग, फूड और इंटरनेशनल लुक का शानदार कॉम्बिनेशन मिलता है। आपको इस जगह पर ओपन कैफे स्ट्रिप्स, पाथवेज और म्यूजिक-फिल्ड माहौल अलग ही वाइब देता है। यहां का खान-पान आपको यूरोप की किसी वॉकिंग स्ट्रीट की याद दिला सकते हैं। 

32nd Avenue भी है प्रीमियम स्पॉट


वहीं, गुरुग्राम में 32nd Avenue को गुरुग्राम का सबसे प्रीमियम (Gurugram's most premium location) और स्टाइलिश स्पॉट कहा जाता है। ये जगह अपने आर्ट डेको आर्किटेक्चर, हैंडक्राफ्टेड कैफे डिजाइंस और सॉफ्ट लाइटिंग के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इस जगह पर मौजूदा रेस्टोरेंट्स खान-पान के लिए तो फेमस है ही ओर साथ ही ये अपने यूनिक इंटीरियर और ओपन एम्बिएंस के लिए भी पॉपुलर हो रहे हैं।