home page

Delhi में करनी है सस्ती खरीदारी तो झोला उठाकर इन मार्केट्स में निकल लें, कौड़ियों के भाव मिलेगा सामान

Delhi Markets : दिवाली के मौके पर अगर आप भी शापिंग का प्लान कर रहे हैं तो दिल्ली के कई ऐसे मशहुर मार्केट है, जहां हर साल लाखों लोग शॉपिंग के लिए आते हैं। अगर आप भी इस दिवाली दिल्ली में शॉपिंग के लिए प्लान बना रहे हैं तो इस खबर में हम आपको दिल्ली (Diwali Shopping 2025) के कुछ पॉपुलर मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां सस्ता और यूनिक सामान मिल जाएगा।

 | 
Delhi में करनी है सस्ती खरीदारी तो झोला उठाकर इन मार्केट्स में निकल लें, कौड़ियों के भाव मिलेगा सामान

HR Breaking News (Delhi Markets) दिवाली का सीजन आते ही मार्केट में अच्छी-खासी रौनक देखने को मिलती हैं। अगर आप इस दीपावली पर सस्ती और अच्छी डील्स के साथ शॉपिंग करने का सोच रहे हैं तो राजधानी दिल्ली (Delhi Markets for Diwali Shopping) के कुछ बाजार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। दिल्ली के मशहुर मार्केट में आपको लाइटों से लेकर घर की सजावट का सामान बेहद कम दामों में आपको मिल जाएगा।

सदर बाजार मार्केट भी है बेस्ट


दिवाली पर थोक की खरीददारी करने के लिए दिल्ली का सदर बाजार (Delhi's Sadar Bazaar) बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस मार्केट में आपको इलेक्ट्रॉनिक्‍स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पूजा का सामान, खिलौने, बर्तन, और सजावट के सस्ते-यूनिक आइटम्स बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे। अगर आपकी बार्गेनिंग स्किल (bargaining skill) अच्छी है तो आप शॉपिंग को शानदार बना सकते हैं।

लाजपत नगर भी हो सकता है बेस्ट


दिवाली की शॉपिंग के लिए आपके लिए लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस मार्केट में क्राफ्टेड बैग्स, चप्पल, जूते और ट्रेडिशनल कपड़ों की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इस मार्केट में शानदार और खूबसूरत मोमबत्तियां-दीयें भी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे।

चांदनी चौक मार्केट भी है मशहुर


दिल्ली का मशहूर चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market in Delhi) भी लोगों के बीच खूब मशहुर है। दिल्ली के इस मार्केट में काफी भीड़ रहती है। दिल्ली के इस मार्केट में रंग-बिरंगी लाइट, दीये, रंगोली की सामग्री, घर की सजावट का सामान आपको बेहद कम कीमत में मिल जाएगा। साथ ही यहां से शॉपिंग करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट


आप दिवाली के कपड़ों की शापिंग करने के लिए दिल्ली के फेमस सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market in Delhi) में भी विजिट कर सकते हैं। सरोजिनी नगर मार्केट में आपको फैशनेबल और यूनिक आउटफिट बेहद कम दामों में मिल जाएंगे। इसके साथ ही घर की सजावट का सामान भी आपको बेहद कम प्राइस में मिल जाएगा।

भागीरथ पैलेस भी कर सकते हैं विजिट 


अगर आप इस दिवाली घर पर इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको दिल्ली के भागीरथ पैलेस  (Bhagirath Palace in Delhi) में जरूर जाना चाहिए। भागीरथ पैलेस में अनोखे लाइट्स, झूमर, लाइटिंग डेकोर, गार्डन लाइट्स आपको कम प्राइस में मिल जाएंगे।