home page

Noida की इन मार्केट्स में मिलता है Delhi से भी सस्ता सामान, कपड़े हो या इलेक्ट्रॉनिक सामान, सब है कौड़ियों के दाम

cheapest market in india : अगर आप भी शॉपिंग करने के शौकिन है और किसी सस्ती मार्केट की तलाश में है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं नोएडा की उन मार्केट्स के बारे में जहां बेहद सस्ता सामान मिलता है। नोएडा की इन मार्केट से आप कपड़े या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स समान को कौड़ियों के दामों पर खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते है नोएड़ा की इन खास जगहों के बारे में विस्तार से। 

 | 
Noida की इन मार्केट्स में मिलता है Delhi से भी सस्ता सामान, कपड़े हो या इलेक्ट्रॉनिक सामान, सब है कौड़ियों के दाम

HR Breaking News : (cheapest market in india) घूमने-फिरने खरीदारी करने और खाने-पीने का शौक हर किसी को होता है, छुट्टी हो या वीकेंडस बस लोग टाइम निकालकर ऐसी छोटी-मोटी एक्टिविटी करने निकल पड़ते हैं। लेकिन उसके लिए आपको पता होनी चाहिए बढ़िया जगह। दरअसल, दिल्ली के लोगों को अपने यहां की हर एक चीज पता होगी, लेकिन नोएडा में रहने वालों के लिए हमेशा दुविधा ये रहती है कि यहां शॉपिंग करने के लिए और खाने-पीने के लिए बेस्ट मार्केट है कौन सी? इसी तरह अगर आप नोएडा में रहते हैं और आपको रीजनेबल रेट में ट्रेंडिंग कपड़े, फुटवियर और ज्वेलरी चाहिए, तो आप नोएडा की इन मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं।


गर्मी की शॉपिंग की बात करें, तो दिल्ली (cheapest market in Delhi) में तो इसके लिए कई मार्केट हैं। जहां आपको कम दाम में स्टाइलिश और अच्छे कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। 
वहीं नोएडा की कुछ मार्केट (markets of noida) भी कपड़ों के लिए काफी फेमस हैं। यहां पर आपको रीजनेबल रेट में स्टाइलिश कपड़े मिल जाएंगे।यहां पर आपको हर मौसम के मुताबिक कपड़े और फुटवियर मिल जाएंगे। जो कम दाम में और ट्रेंड में होंगे।


गर्मी के मौसम में लाइट वेट और कंफर्टेबल कपड़े पहनने ज्यादा सही रहता है। ऐसे में आप तरह-तरह के लाइट वेट कपड़े खरीद सकते हैं। जिसमें आपको स्टाइलिश लुक के साथ ही कंफर्ट भी मिले। इस मौसम में टी-शर्ट्स और टैंक टॉप्स, फ्लोई ड्रेस , शॉर्ट्स और स्कर्ट्स, कुर्तियां और पलाजो पहने ज्यादा पसंद किए जाते हैं, वो भी कॉटन और लिनन जैसे हल्के कपड़ों में, क्योंकि यह कपड़े पसीने को जल्दी सोखने में मदद करते हैं।

अट्टा मार्केट


अट्टा मार्केट (Atta Market) नोएडा की सबसे फेमस मार्केट (Noida's most famous market) में से एक है। नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन से लगभग कुछ मिनटों की पैदल दूरी पर है। मेट्रो से आने-जाने वाले लोगों के लिए यह सुविधाजनक रहती है। यहां पर आपको कम दाम में ट्रेंडिंग कपड़े और फुटवियर मिल जाएंगे। टी-शर्ट्स, जींस, कुर्तियां, लहंगे, साड़ियां और बच्चों के कपड़े सभी रीजनेबल रेट में मिलेंगे।

आजकल प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती बहुत ट्रेंड में है, जिसकी शुरुआत यहां पर 250 से 300 के बीच हो सकती है। इसके साथ ही यहां पर सभी प्रकार के फुटवियर, जैसे सैंडल्स, स्नीकर्स, और स्लिप आपको मिल जाएंगे।
फैशन ज्वेलरी, बैग्स, बेल्ट्स, और फोन कवर भी आपको यहां पर कई वेरायटी में मिल जाएंगे। इसके अलावा घरेलू सामान जैसे कि बर्तन, सजावट की चीजें और बहुत सी चीजें यहां से आप खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज भी मिल जाएगी। इसलिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। एक ही मार्केट से आप कई चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं।


ब्रह्मपुत्र मार्केट


ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market) जिसे बीपी मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यह नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित है। यहां के कपड़ों के साथ ही स्ट्रीट फूड भी बहुत फेमस है। यहां पर भी आपको स्टाइलिश और ट्रेंडिंग कपड़े मिल जाएंगे। पैजामा, शॉर्ट्स और कॉटन की कुर्ती भी यहां से आपको 250 से लेकर 300 रुपये में मिलना शुरू हो जाएंगी। 


जो आपको अलग-अलग डिजाइन और रंगों में मिल जाएंगी। इसके साथ ही यहां साड़ियां, जींस, टी-शर्ट्स, बैग्स, ज्वेलरी, और फुटवियर भी रीजनेबल रेट में मिल जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल एक्सेसरीज के अलावा बर्तन, घर की सजावट और स्टेशनरी का सामान आप यहां से खरीद सकते हैं। मेकअप और स्किन के प्रोडक्ट्स भी आपको यहां पर मिल जाएंगे। इसके अलावा इस मार्केट का स्ट्रीट फूड भी काफी फेमस है, आप उसे भी ट्राई कर सकते हैं।

इंदिरा मार्केट


इंदिरा मार्केट (Indira Market) नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित है। यह भी मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 के पास में है। यहां पर भी आपको कम दाम में कई ट्रेंडिंग कपड़े और कई चीजें मिल जाएंगी। 


यहां पर कुर्तियां, जींस, सूट, साड़ी, ईयररिंग्स और बाकी ज्वेलरी, बैग और फुटवियर मिल जाएंगे। कुर्ती की शुरुआत यहां पर 250 से होती है, इसके बाद डिजाइन और कुर्ती के मुताबिक पैसे बढ़ सकते हैं। यहां पर आप घर के लिए सामान भी खरीद सकते हैं। कॉलेज और ऑफिस पहने कर जाने वाले कपड़े आप यहां से खरीद सकते हैं।