Places To Travel In India : बुढ़ापा आने से पहले एक बार जरूर घूमे देश की ये जगह, कम बजट में कर सकते हैं शानदार यात्रा
HR Breaking News : (Cheapest Places To Travel) भारत देश में कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं जहां की खूबसूरती देखकर किसी को हमसे प्यार हो जाता है। अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन और कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट कम है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की उन सुंदर जगह के बारे में जहां का शांतिपूर्वक आनंद लेकर आप अपने ट्रिप को यादगार बना सकते है। इन जगहों पर आप कम बजट में घूम सकते है। आइए खबर में जानते है इन जगहों के बारे में जहां आपको बुढ़ापा आने से पहले एक बार जरूर घूम लेना चाहिए।
आगरा (उत्तर प्रदेश): यह शहर विश्व प्रसिद्ध ताजमहल (Agra) और आगरा किला के लिए जाना जाता है।
दिल्ली: भारत की राजधानी (Places To Travel In Delhi) में लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूँ का मकबरा और जंतर मंतर जैसे कई ऐतिहासिक स्मारक हैं।
Jaipur (राजस्थान): 'गुलाबी शहर' के नाम से मशहूर जयपुर में हवा महल, जंतर मंतर और कई शाही महल हैं।
लद्दाख और कश्मीर घाटी: ये बर्फीली चोटियों, खूबसूरत झीलों और हरे-भरे परिदृश्यों के लिए जाने जाते हैं।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: सफेद रेत वाले समुद्र तटों, साफ नीले पानी और स्कूबा डाइविंग जैसी गतिविधियों के लिए यह एक शानदार जगह है।
ऋषिकेश (उत्तराखंड): गंगा नदी के किनारे स्थित यह एक शांत और आध्यात्मिक शहर है, जहां योग और मेडिटेशन के साथ-साथ राफ्टिंग (Rishikesh) का भी आनंद लिया जा सकता है।
कसोल, हिमाचल प्रदेश (Kasol, Himachal Pradesh) : वादियों से प्यार है तो हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए खूबसूरत राज्य है। हिमाचल का कसोल घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पार्वती घाटी स्थित है। कसोल कुल्लू से मात्र 40 किमी की दूरी पर है। कसोल एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेस्ट जगह है।
