home page

दिवाली से पहले तैयार कर लें अपना गिफ्ट, Delhi की इस मार्केट में सस्ते ड्राई फ्रूट्स खरीदकर करें भेंट

Dry Fruit Market in Delhi :देशभर में इस समय में त्योहारों का सीजन चल रहा है और कुछ ही दिनों में अब साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आने वाली है। ऐसे में दिवाली को लेकर बाजारों में खूब रौनक लगी हुई है। आपने देखा होगा की कई लोग दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट के तौर पर खरीदकर रिलेटिव्स के जाते हैं। अगर आप भी ड्राई फ्रूट्स(Dry Fruit Market ) लेने के बारे में सोच रहे हैं तो दिल्ली के एक मार्केट से सस्ते ड्राई फ्रूट्स की खरीददारी कर सकते हैं।

 | 
दिवाली से पहले तैयार कर लें अपना गिफ्ट, Delhi की इस मार्केट में सस्ते ड्राई फ्रूट्स खरीदकर करें भेंट

HR Breaking News  (Dry Fruit Market) अगर आप भी दिल्लीवाले हैं तो आप भी गिफ्ट के नाम पर ड्राई फ्रूट्स देना ही अधिक पसंद करते होंगे, क्योंकि दिल्ली वाले दिवाली में गिफ्ट देने के नाम पर ड्राई फ्रूट्स देना काफी पंसद करते हैं।  

 

फिर भी बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ है कि दिल्ली में एक ऐसे भी मार्केट है, जहां आप देशी और विदेशी ड्राईफ्रूट्स  (Dry Fruit Market In Delhi) को बेहद सस्ते में खरीद  सकते हैं। आइए खबर में जानते  हैं  इस मार्केट के बारे में।

 


कितने फायदेमंद है ड्राई फ्रूट्स
 

आप जानते ही है कि ड्राई फ्रूट्स (Sasta Dry Fruits Market) शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है और कई लोग तो हेल्थ का ध्यान रखते हुए ड्राई फ्रूट्स खाकर ही दिन की शुरुआत करते हैं। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के एक मार्केट (Dry Fruits market in Delhi) के बारे में बताने वाले हैं, जो भारत ही नहीं पूरे एशिया में सस्ते ड्राई फ्रूट्स के लिए काफी फेमस है।

कहां मिलेंगे सस्ते ड्राई फ्रूट्स


इस त्योहारी  सीजन में हर घर में ड्राई फ्रूट्स की खपत  (Consumption of dry fruits) बढ़ जाती है। कई लोग ऑनलाइन खरीदी करते हैं तो कुछ लोग इसकी खरीदारी ऑफलाइन भी करते हैं।

अगर आप दिल्ली वाले हैं या फिर किसी कारण से दिल्ली आ रहे हैं तो आपको  इन ड्राई फ्रूट्स की खरीददारी के लिए सबसे पहले खारी बावली (Khari baoli) जाना चाहिए। आपको अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स खारी बावली मार्केट में  सस्ते दामों पर मिल सकते हैं।

किन देशों से होता है ड्राई फ्रूट्स का आयात


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खारी बावली मार्केट में दुनिया के कई देशों से ड्राई फ्रूट्स का आयात किया जाता है। दिल्ली  (Delhi ka dry fruit market) में इस जगह पर अमेरिका, अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, ईरान सहित कई देशों से ड्राई फ्रूट्स को इंपोर्ट किया जाता है।

आप इस मार्केट में 100 रुपये से लेकर 1000, 2000 और इससे भी ऊपर के  ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। खारी बावली मार्केट में आप कम कीमत में किशमिश, काजू, बादाम, अंजीर, अखरोट, मुनक्का, छुहारा, पिस्ता, खजूर आदि खरीद सकते हैं। 

कब खुलता है यह मार्केट


बता दें कि दिल्ली का खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) सप्ताह में एक दिन बंद रहता है। संडे को छोड़कर आप बाकी सभी दिन यहां जा सकते हैं। दिल्ली का खारी बावली मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है। इस मार्केट में भारी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं।

कैसे जा सकते हैं  इस ड्राई फ्रूट्स मार्केट


अगर आप दिल्ली के इस फेमस ड्राई फ्रूट्स मार्केट (Delhi Dry Fruits Market) में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन (Chandni Chowk Metro Station) पर जाना होगा और वहां से आप रिक्शा लेकर खारी बावली पहुंच सकते हैं।

अगर आप चीजों को एक्सप्लोर करते हैं तो इस मार्केट में पैदल भी यात्रा कर सकते हैं। चांदनी चौक से देखें तो इस मेट्रो स्टेशन से इस मार्केट की दूरी सिर्फ 10 मिनट की है और आप  पैदल भी जा सकते हैं।