Delhi की इन 5 मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता सामान, दूर-दूर से खरीदारी करने आते हैं लोग
Delhi - अगर आप दिल्ली में कम बजट में शॉपिंग करना चाहते हैं, तो कुछ बाज़ार आपके लिए बेहतरीन जगह हैं. ये बाज़ार आपको महंगाई से राहत देते हैं. सिर्फ 400 रुपये में भी आप दिल खोलकर खरीदारी कर सकते हैं.... चलिए आइए नीचे खबर में जान लेते है इन बाजारों के बारे में-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) अगर आप दिल्ली में कम बजट में शॉपिंग करना चाहते हैं, तो कुछ बाज़ार आपके लिए बेहतरीन जगह हैं. ये बाज़ार आपको महंगाई से राहत देते हैं. सिर्फ 400 रुपये में भी आप दिल खोलकर खरीदारी कर सकते हैं. अपनी जेब पर बिना ज्यादा बोझ डाले, आप इन बाज़ारों से अच्छे और स्टाइलिश कपड़े खरीद सकते हैं.
इन बाज़ारों में आपको कम दाम में शानदार चीज़ें मिलती हैं, जिससे आपकी शॉपिंग की चाहत भी पूरी हो जाती है और पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं होते. दिल्ली में कई ऐसी मार्केट्स हैं, जो अपने सस्ते दामों और अच्छी क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं.
सरोजिनी नगर मार्केट -
यहां 400 रुपये लेकर जाइए और लौटते समय बैग कपड़े, जूते और एक्सेसरीज़ से भर जाइए. हर हफ्ते नया स्टॉक और दाम ऐसे कि मोलभाव करने की भी ज़रूरत न पड़े. कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर फैशन ब्लॉगर्स तक की फेवरेट जगह. (Sarojani Nagar Market)
करोल बाग-
अगर आप स्मार्टफोन के कवर (smart phone cover) से लेकर सस्ते स्पीकर्स या ट्रेंडी कपड़े तक कुछ भी लेना चाहते हैं, तो करोल बाग में सब मिलेगा. यहां 400 रुपये में आप एक टीशर्ट, जीन्स और शायद एक चश्मा भी ले आएं बस सही दुकान पकड़नी होगी. इतना ही नहीं यहां पर कुछ वीकली मार्केट भी लगती है. अगर आप चाहे तो वीकली मार्केट को भी ट्राई कर सकते हैं. (Karol Bagh)
लक्ष्मी नगर मार्केट-
यहां घर का सारा सामान सस्ते में मिल जाता है. कपड़े, किचन के सामान, बच्चों के खिलौने सबकुछ मिल जाएगा और अगर आप स्टूडेंट हैं, तो स्टडी मटीरियल भी यहां बहुत सस्ते में मिल जाता है. (Laxmi Nagar Market)
जनपथ मार्केट-
जनपथ मार्केट एक ऐसी जगह है जहां आपको लोकल आर्ट, हैंडमेड ज्वेलरी (handmade jewllery), बैग्स और कपड़ों की बेहतरीन रेंज मिलती है. यहां की कीमतें इतनी कम हैं कि आप ₹400 में अपने और दोस्तों के लिए भी बहुत कुछ खरीद सकते हैं।
इस मार्केट की लाइवली और एनर्जेटिक वाइब इसे घूमने के लिए एक मजेदार जगह बनाती है. यहां आपको हर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड (latest fashion trend) के कपड़े मिल जाएंगे. खासकर लड़कियों के लिए, यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है क्योंकि यहाँ उनके लिए फैशन की हर चीज़ उपलब्ध है. (janpath market)
