Delhi के इस बाजार में मिलते हैं सबसे सस्ते मसाले, मुगलों के समय से चली आ रही है मार्केट
Market in Delhi : दिल्ली में कई ऐसे बाजार है जहां पर आपको बढ़िया क्वालिटी के मसाले मिल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा बाजार भी है जहां पर आपको काफी कम कीमत (Cheap Market in Delhi) में ही सस्ते मसाले मिल जाते हैं। बता दें कि ये मार्केट मुगलों के समय से चलती आ रही है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Spice market in delhi) जब भी बात सस्ती चीजों की शॉपिंग की आती है तो लोगों के मन में सबसे पहले दिल्ली का ही ख्याल आता है। दिल्ली में आपको काफी कम कीमत में ही बढ़िया क्वालिटी का समान मिल जाता है। आज हम आपको दिल्ली (Delhi Cheap Markets) के एक ऐसे बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही मसाले मिल जाते हैं।
इस बाजार में मिलते हैं सस्ते मसाले
आज हम आपको जिस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं उस बाजार का नाम खरी बावली बाजार है। खरी बावली मसालों का फेमस बाजार है जोकि मुगल काल के समय से अस्तित्व में रहा है। इस बाजार (Khari Baoli Market) का नाम पहला खरी और दूसरा बावली इन दो शब्दों से जुड़कर बना है। इसमें खरी का अर्थ खारे पानी से है, जबकि बावली का अर्थ सीढ़ीदार कुआं से होता है।
इस वजह से पड़ा खरी बावली नाम
अब अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिरी किसी बाजार का नाम खरी बावली (Khari Baoli Location) क्यों रखा गया होगा। बता दें कि इसके पीछे की कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प है। जिस समय में ये बाजार अस्तिस्त्व में आया था, उस दौरान वहां पर एक खारे पानी का कुंआ हुआ करता था। उसी कुएं के कारण इस बाजार तक जाने के लिए ‘खरी बावली वाला बाजार’ (Khari Baoli Facts) के नाम से बोलते थे। उसके बाद इस बाजार का नाम धीरे-धीरे खरी बावली पड़ गया।
20 पीढ़ियों से चलता आ रहा है बाजार
दिल्ली का ये बाजार काफी ज्यादा पुराना है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यहां कई दुकानें ऐसी हैं, जिनके मालिकों की ये 20 वीं पीढ़ी है। ऐसे में देखा जाए तो लगभग पीछे की 20 पीढ़ियों से इस दुकान (Masala shops in Khari Baoli Market) को चलाया जा रहा है। खासतौर पर इन मार्केट में थोक और खुदरा व्यापारी मसालों की खरीद के लिए आते हैं और उचित दामों पर मसालों की बड़ी मात्रा लेकर जाते हैं।
इस समय करें बाजार को विजिट
नवंबर और फरवरी के वक्त खरी बावली बाजार (Khari Baoli Market) में जाने का सबसे सही समय होता है। इस अवधि के दौरान दिल्ली का तापमान काफी कम रहता है। आप चाहें तो सर्दियों के मौसम में यहां पर विजिट कर सकते हैं। क्योंकि सर्दियों (Khari Baoli Market Timing) में यहां घूमने-फिरने में काफी मजा आता है। ये बाजार सुबह 10 बजे के करीब खुल जाता है, हालांकि शाम के 8 बजे तक दुकानें खुली रहती हैं। त्योहरों पर तो ये दुकानें और देर समय तक खुलती हैं।
इस तरह पहुंचे बाजार
आप दिल्ली मेट्रो के इस बाजार में खरीदारी करने के लिए विजिट कर सकते हैं। बता दें कि इस बाजार के सबसे पास के स्टेशन चावड़ी बाजार है और साथ ही चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन (Chandni Chowk Metro Station) पर उतरकर आप बाजार तक जा सकते हैं। इसके अलावा अपने वाहन से भी यहां जाया जा सकता है। हालांकि ये इलाका थोड़ा भीड़भाड़ वाला है, ऐसे में निजी वाहन से जाने के बजाए मेट्रो (Metro Station) से जाना ज्यादा फायदेमंद है।
