home page

हो गया ठंड का आगाज, खरीदने हैं सस्ते कंबल तो नोट कर लें Delhi के ये 5 बाजार

Blanket Market : देशभर में ठंड के मौसम की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अगर आप सस्ते में कंबल की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। आज हम आपको दिल्ली (Delhi Markets) के पांच ऐसे बजार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको सबसे सस्ते कंबल मिल जाते हैं। खबर में जानिये इस बारे में।

 | 
हो गया ठंड का आगाज, खरीदने हैं सस्ते कंबल तो नोट कर लें Delhi के ये 5 बाजार

HR Breaking News (Cheap Blanket Market) अगर आप भी इस सर्दि कंबल की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि दिल्ली में कई ऐसे बाजार (Cheap Blanket Market in Delhi) है जहां पर आपको काफी कम कीमत में ही सस्ते कंबल मिल जाते हैं। आइए जानते हैं इन पांच बाजारों के बारे में पूरी जानकारी।

दिल्ली का सीलमपुर बाजार भी है जबरदस्त 

दिल्ली का सीलमपुर बाजार सस्ते कपड़ों और घरेलू सामान के लिए जाना जाता है। हालांकि सर्दियों के मौसम में यहां पर कंबलों का खास बाजार लगा रहता है। इस मार्केट में आपको थोक की कीमत (Seelampur Bazaar) में ही कंबल, रजाई और बेडशीट मिल जाते हैं। यहां कंबलों की बिक्री किलो के हिसाब से होती है, जिसकी वजह से कीमत काफी ही कम पड़ जाती है।

खरीदारी की शुरुआत लगभग 200 रुपये से हो जाती है। सर्दियों में यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं और थोक और खुदरा दोनों (Wholesale Blanket Market) तरह की खरीदारी के लिए आते हैं। सुबह के समय इस बाजार में आना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि दिन चढ़ते-चढ़ते यहां भारी भीड़ लग जाती है।


दिल्ली का सदर बाजार भी है शामिल 

दिल्ली का सदर बाजार देश के सबसे बड़े थोक बाजारों में शुमार है। यहां पर कंबल और रजाई बहुत ही कम कीमत पर मिल जाते हैं। इस मार्केट में हर डिजाइन और क्वालिटी के कंबल मिल जाते हैं। इनकी कीमत (Blanket Price in Sadar Bazaar) उनकी क्वालिटी के मुताबिक ही तय की जाती है।

कंबलों की कीमत लगभग 150 रुपये से शुरू होकर 1000 रुपये तक जाती है। अगर आप थोक में खरीदारी करने की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर आपको अच्छे डिस्काउंट भी मिल जाते हैं, इससे खरीदारी और सस्ती (Cheap Blanket Market) हो जाती है।

गांधी नगर बाजार में कंबल रेट 

दिल्ली का गांधी नगर मार्केट कंबलों की बिक्री के लिए काफी ज्यादा फैमस है। यह कपड़ों का बड़ा थोक बाजार है, यहां पर दूर-दूर से व्यापारी कंबल की खरीदी करने के लिए आते हैं। इस बाजार (Gandhi Nagar Market Location) की खासियत ये है कि यहां पर ऊनी और सूती कंबल थोक की कीमतों पर आसानी से मिल जाते हैं। क्वालिटी के मुताबिक यहां कंबलों की कीमत लगभग 250 रुपये से शुरू होकर 800 रुपये तक रहती है। इससे यह बाजार खरीदारों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है।

लाजपत नगर की ये है खासियत 

दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट भी कंबल (blanket Market) की खरीदी करने के लिए काफी ज्यादा खास है। यहां सस्ते से लेकर महंगे तक हर तरह के कंबल मिल जाते हैं। इस मार्केट में कई मशहूर ब्रांड्स के कंबल भी शामिल है। इनकी कीमत 2,500 से 5,000 रुपये तक रहने वाली है। इसके अलावा सामान्य कंबल (Lajpat nagar blanket Market) 400 से 800 रुपये में ही आसानी से मिल जाता हैं।

करोल बाग भी करें विजिट 

दिल्ली का करोल बाग बाजार सर्दियों के लिए अच्छे और किफायती कंबलों (Karol Bagh Market) की खरीदारी करने के लिए सबसे सही जगह मानी जाती है। ये बाजार प्रीमियम क्वालिटी के कंबलों के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड दोनों तरह के ही कंबल काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं।

कंबलों की कीमत (Karol Bagh Market Location) लगभग 500 रुपये से शुरू होकर 2000 रुपये तक रहती है। अगर आप टिकाऊ और बेहतर क्वालिटी के कंबल की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो करोल बाग बाजार को जरूर से विजिट करना चाहिए।