home page

Delhi से कुछ ही दूरी पर ये 4 खूबसूरत जगहें, विदेशों से भी घूमने आते हैं लोग

Delhi - घूमने-फिरने के लिए, साल के आखिरी और पहले चार महीने सबसे बढ़िया हैं। इन महीनों में मौसम खुशनुमा होता है, हवा ठंडी और ताज़गी भरी होती है, जिससे सफर का मज़ा बढ़ जाता है। वहीं, सितंबर (September) के महीने में पहाड़ों पर जाना हो या फिर मैदानी इलाकों में, घूमने का अलग ही लुत्फ आता है-

 | 
Delhi से कुछ ही दूरी पर ये 4 खूबसूरत जगहें, विदेशों से भी घूमने आते हैं लोग

HR Breaking News, Digital Desk- (Travel Destinations) घूमने-फिरने के लिए, साल के आखिरी (नवंबर-दिसंबर) और पहले (जनवरी-फरवरी) चार महीने सबसे बढ़िया हैं। इन महीनों में मौसम खुशनुमा होता है, हवा ठंडी और ताज़गी भरी होती है, जिससे सफर का मज़ा बढ़ जाता है। इस दौरान न तो ज़्यादा गर्मी होती है और न ही जी मिचलाने जैसी परेशानी, जिससे यात्रा आरामदायक और सुखद बन जाती है। यह समय सैर-सपाटे के लिए एकदम सही है। 

वहीं, सितंबर (September) के महीने में पहाड़ों पर जाना हो या फिर मैदानी इलाकों में, घूमने का अलग ही लुत्फ आता है. ऐसे में यहां जानिए सितंबर के महीने में दिल्ली के पास दोस्तों के साथ किन जगहों की सैर पर निकला जा सकता है.

सितंबर के महीने में घूमने की बेस्ट जगहें | Best Travel Places To Visit In September-

जयपुर-

दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी में जयपुर (Jaipur) पहुंचा जा सकता है. जयपुर घूमने के लिए सितंबर का महीना बेस्ट है. यहां आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होगा. जयपुर में आप हवा महल से लेकर सिटी पैलेस, जल महल और जयपुर जंतर मंतर की सैर कर सकते हैं.

देहरादून-

दिल्ली से सुबह 9 बजे की बस लेकर शाम 5 बजे तक देहरादून पहुंचा जा सकता है. देहरादून (Dehradhun) से आपको पहाड़ों का खूबसूरत नजारा दिखेगा और आसपास आप रोबर्स केव या सहस्त्रधारा की सैर पर निकल सकते हैं. दोस्तों के साथ शॉर्ट ट्रिप (Short Trip) के लिए यह जगह परफेक्ट है.

शिमला-

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pardesh) की दूरी दिल्ली से कुछ ही घंटों में तय की जा सकती है. शिमला जा रहे हैं तो द रिज ऑफ शिमला, ग्रीन वैली, झाकू हिल, क्राइस्ट चर्च और कालीबाड़ी मंदिर जरूर घूम आएं. शिमला का सुहावना मौसम आपके दिल में उतर जाएगा और आस-पास की खूबसूरती छोड़कर वापस दिल्ली लौटने का मन नहीं करेगा.

ऋषिकेश-

दिल्ली से लगभग 5 घंटे की दूरी पर है ऋषिकेश (Rishikesh). यहां सितंबर के महीने में घूमने का अलग ही लुत्फ आएगा. ऋषिकेश में एक से बढ़कर एक जगह तो घूमा ही जा सकता है, साथ ही यहां अलग-अलग तरह के एडवेंचर स्पॉर्ट्स का मजा लिया जा सकता है.

जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क-

अगर दिल्ली के करीब कहीं वीकेंड पर घूमने निकलना चाहते हैं तो जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क (Jim Corbett National Park) की सैर पर निकल सकते हैं. यहां पर दोस्तों के साथ जीप सफारी, बर्ड वॉचिंग, फिशिंग, रेपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिवर क्रॉसिंग और रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाएं.