Delhi से भी सस्ते हैं Noida के ये 4 बाजार, बेहद कम कीमत में मिलता है हर सामान
Delhi - दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी में, लोगों को अक्सर काम से फुर्सत नहीं मिलती। ऐसे में, छुट्टी हो या वीकेंड, वे घूमने, खाने और शॉपिंग के लिए समय निकालते हैं। दरअसल, दिल्ली के लोगों को अपने यहां की हर एक चीज पता होगी, लेकिन नोएडा में रहने वालों के लिए हमेशा दुविधा ये रहती है कि यहां शॉपिंग करने के लिए और खाने-पीने के लिए बेस्ट मार्केट कौन सी हैं?
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी में, लोगों को अक्सर काम से फुर्सत नहीं मिलती। ऐसे में, छुट्टी हो या वीकेंड, वे घूमने, खाने और शॉपिंग के लिए समय निकालते हैं। अगर आप भी ऐसी ही जगहों की तलाश में हैं, तो दिल्ली में कई बेहतरीन जगहें हैं।
दरअसल, दिल्ली के लोगों को अपने यहां की हर एक चीज पता होगी, लेकिन नोएडा में रहने वालों के लिए हमेशा दुविधा ये रहती है कि यहां शॉपिंग करने के लिए और खाने-पीने के लिए बेस्ट मार्केट है कौन सी? तो चलिए आज हम आपको नोएडा के उन 5 बाजारों के बारे में बताते हैं, जहां आपको एक से एक कपड़े मिल जाएंगे, वो भी बेहद सस्ते दाम में।
ब्रह्मपुत्र मार्केट-
ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market), नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित है, और यह शहर के सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक है। त्योहारों के दौरान यह बाजार सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाला होता है, जहां आपको अपनी फेस्टिवल शॉपिंग (festival shopping) के लिए हर छोटी-बड़ी चीज़ काफी किफायती दाम और अच्छी गुणवत्ता के साथ मिल सकती है।
बारह बाईस की मार्केट-
अगर आप इलेक्ट्रॉनिक (electronic) सामान ठीक कराना चाहते हैं, या फिर सस्ते में सब्जी, घरेलू सामानों को खरीदना चाहते हैं या फिर पूजा का सामान लेना चाहते हैं, तो इस मार्केट में जा सकते हैं। अगर आपको कड़क चाय पीनी है, तो एक बार आपको यहां जरूर विजिट करना चाहिए। इसके अलावा यहां टिक्की, चाउमीन, मोमोज और चाय जैसे कई स्ट्रीट फूड (street food) भी मौजूद हैं।
जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा-
ग्रेटर नोएडा की जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा में स्थित है, यहां से भी आप सस्ते में कॉस्मेटिक का सामान, ज्वेलरी, कपड़े और कुर्तियां खरीद सकते हैं। यही नहीं यहां आप अपने कपड़ों को आराम से डाई भी करा सकते हैं। इस मार्केट का साऊथ इंडियन खाना काफी ज्यादा टेस्टी है, आपको इस जगह का सांभर और इडली जरूर ट्राई करना चाहिए। (Jagat Farm Market Greater Noida)
अट्टा मार्केट-
आपने नोएडा में रहकर अट्टा मार्केट (Atta Market) के बारे में तो काफी सुना होगा, यहां से आपको किफायती रेट पर फुटवियर और कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी इस मार्केट में काफी सुंदर एक्सेसरीज मौजूद हैं। इसके अलावा अगर आप टेस्टी मोमोज खाना चाहते हैं, तो आपको आंटी के मोमोज जरूर ट्राई करने चाहिए।
सुनहरी मार्केट-
सुनहरी मार्केट (Sunehri Market) भी अट्टा की तरह सेक्टर 18 के नजदीक है, अगर आप वेडिंग फंक्शन या दूसरे किसी अवसर पर लहंगा या ज्वेलरी लेना चाहते हैं, तो आप इस मार्केट में जा सकते हैं। इसके अलावा यहां से घरेलू सामान भी काफी सस्ते में और किफायती दाम में खरीद सकते हैं।
