Delhi की इन 5 मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, 100 रुपये में मिल जाएगी ब्रांडेड जैकेट, बाकी चीजें भी बेहद सस्ती
Winter Shopping In Delhi: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो गई है। ऐसे में लोगों ने ऊनी कपड़े, जूते, मफलर निकालकर पहनना भी शुरू कर दिया है। जिस तरह से गर्मी के मौसम में स्टाइलिश दिखना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह से सर्दियों में भी लोग अपने स्टाइल का काफी ध्यान रखते हैं।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (नई दिल्ली)। सर्दियों के मौसम में फैशन करना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि गर्मी के कपड़े तो कम रुपये में आ जाते हैं, लेकिन सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती है। ठंड के लिए स्वेटर, जैकेट, शॉल और कैप बेहद जरूरी चीजे हैं।
अगर आप दिल्ली में हैं तो वुलेन कपड़ों की शॉपिंग के लिए दिल्ली की मार्केट्स काफी अच्छी हैं। अगर आपको इन बाजारों के बारे में नहीं पता है तो ये खबर आपके लिए है। हम आज आपको कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां आपको महज 100 रुपये में स्वेटर से लेकर जैकेट तक मिल जाएगी।
सरोजनी नगर
दिल्ली में सरोजनी नगर का बाजार काफी ज्यादा फेमस है। लोग दूर-दूर से यहां शॉपिंग करने आते हैं। अगर आपको बेहद सस्ते दामों ऊनी कपड़े खरीदने हैं, तो ये बाजार आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यहां आपको महज 100-150 रुपये में जैकेट और स्वेटर मिल जाएंगे।
मजनू का टीला
वैसे तो ये जगह तिब्बत के खाने की वजह से काफ ज्यादा फेमस है, लेकिन आपको यहां ऊनी कपड़े भी मिल जाएंगे। हूडी से लेकर स्वेटशर्ट तक आपको सही दामों में मिल जाएगी। बस यहां जाकर आपको मोलभाव करना पड़ेगा।
लक्ष्मी नगर मार्केट
अगर जिक्र दिल्ली के बाजारों का होता है तो आपको लक्ष्मी नगर मार्केट का नाम सुनने को मिल ही जाएगा। लक्ष्मी नगर मार्केट से आप स्वेटर और शॉल से लेकर मोजे तक सब कुछ ले सकते हैं। लक्ष्मी नगर मार्केट जाने के लिए आपको ब्लू लाइन से ट्रेवल करना है। यहां भी आपको मोलभाव करने की जरूरत है।
लाजपत नगर मार्केट
अगर आपको काफी क्लासी से स्वेटर और अन्य ऊनी स्वेटर आसानी से मिल जाएंगे। यहां पर कई बड़े शोरूम भी हैं, जहां से आप ऊनी कपड़े खरीद सकती हैं। यहां की ज्यादातर दुकानों में फिक्स प्राइज रहता है।
कमला नगर मार्केट
ऊनी कपड़ों के लिए कमला नगर का बाजार काफी सही विकल्प है। यहां शॉपिंग करने के लिए ज्यादा बजट नहीं बनाना होगा। इस बाजार से आप केवल 1000 रूपये में आप कम से कम 4 स्वेटर खरीद सकते हैं।
तिलक नगर मार्केट
ऊनी कपड़ों के लिए ये काफी सस्ता बाजार माना जाता है। यहां पर केवल 100 रूपये में आपको स्वेटर और जैकेट जैसे सर्दियों के कपड़े मिल जाएंगे। 100 रुपये में जहां एक टॉप सही से नहीं मिलता, यहां से आप अच्छे स्वेटर खरीद सकते हैं।
