Delhi में इन 5 जगहों पर मिलता है सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक सामान, दूर-दूर से से खरीदारी करने आते हैं लोग
Delhi - दिल्ली, अपनी ऐतिहासिकता के साथ-साथ, खाने-पीने और खरीदारी के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां के बाज़ार, जैसे कि कई इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, अपनी सस्ती कीमतों के लिए जाने जाते हैं. दिल्ली से बाहर रहने वाले ज्यादातर लोगों को ये नहीं पता होता है कि आखिर कहां से सामान खरीदा जाए. अगर आपको भी इन खास जगहों के बारे में नहीं पता हैतो चलिए जानते हैं कि आप कहां-कहां से सामान खरीद सकते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दिल्ली, अपनी ऐतिहासिकता के साथ-साथ, खाने-पीने और खरीदारी के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां के बाज़ार, जैसे कि कई इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, अपनी सस्ती कीमतों के लिए जाने जाते हैं. (Top Markets In Delhi) ये बाजार इलेक्ट्रॉनिक सामान, जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप और गैजेट्स, बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध कराते हैं. ये मार्केट अपनी विविधता और कम कीमत के कारण दिल्लीवासियों और पर्यटकों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं। (Delhi Famous Electronic Market)
दिल्ली से बाहर रहने वाले ज्यादातर लोगों को ये नहीं पता होता है कि आखिर कहां से सामान खरीदा जाए. अगर आपको भी इन खास जगहों के बारे में नहीं पता है (Best Place To Buy Electronics In Delhi) तो चलिए जानते हैं कि आप कहां-कहां से सामान खरीद सकते हैं और दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक सामान कहां पर सस्ते मिलते हैं.
नेहरू प्लेस (Nehru Place, New Delhi)-
नेहरू प्लेस देश के सबसे बड़े आईटी बाजारों में से एक है, यहां पर आपको कम कीमत में इलेक्ट्रॉनिक सामान की काफी बड़ी रेंज मिल जाएगी. यहां पर आप लैपटॉप, फोन से लेकर कई आइटम खरीद सकते हैं और उन्हें रिपेयर भी करवा सकते हैं.
चांदनी चौक (Chandni Chowk)-
चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली का एक ऐतिहासिक मार्केट है, जहां पर स्मार्टफोन, लैपटॉप और घरेलू उपकरणों समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामान अच्छे दाम में मिल जाते हैं.
पालिका बाजार (Palika Bazaar)-
दिल्ली के केंद्र राजीव चौक (rajeev chowk) के पास स्थित पालिका बाजार एक अंडर ग्राउंड बाजार है. इस बाजार में आपको बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक सामान मिल जाएंगे. यहां पर ज्यादातर सामान लोकल कंपनियों का होता है. इसलिए शॉपिंग के दौरान काफी चीजों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है.
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट (Lajpat Nagar Market)-
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट दक्षिण दिल्ली का लोकप्रिय शॉपिंग प्लेस है, यहां पर कम रेट में काफी सामान मिल जाता है.
करोल बाग (Karol Bagh)-
