Delhi से कुछ ही घंटों की दूरी पर हैं घूमने की ये 6 खास जगहें, विदेशों से भी आते हैं लोग
Delhi - अगर आप दिल्ली में रहते हैं और कहीं पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दिल्ली के करीब कई ऐसी जगहें हैं जहां आप दो दिनों में परिवार या दोस्तों के साथ कम बजट में यात्रा कर सकते हैं। इन स्थानों पर जाकर आप शहर की भागदौड़ से दूर सुकून के पल बिता सकते हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Tourist Place Near Delhi) अगर आप दिल्ली में रहते हैं और कहीं पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दिल्ली के करीब कई ऐसी जगहें हैं जहां आप दो दिनों में परिवार या दोस्तों के साथ कम बजट में यात्रा कर सकते हैं। इन स्थानों पर जाकर आप शहर की भागदौड़ से दूर सुकून के पल बिता सकते हैं। इस खबर में आज हम आपको अपनी ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं-
ऋषिकेश-
उत्तराखंड में बसा ऋषिकेश (Rishikesh), पहाड़ों और हरियाली से घिरा एक सुंदर हिल स्टेशन है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और रोमांचक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां आप लक्ष्मण झूला देख सकते हैं और नीलकंठ महादेव मंदिर (Neelkanth Mahadev Temple) के दर्शन कर सकते हैं। रोमांच के शौकीन लोग यहां रिवर राफ्टिंग (river rafting) और बंजी जंपिंग का आनंद ले सकते हैं। दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी लगभग 240 किलोमीटर है और यहाँ बस और ट्रेन से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
कसौली-
दिल्ली से दूर सुकून भरे वीकेंड के लिए कसौली (kasoli) एक शानदार जगह है। पहाड़ों से घिरा यह हिल स्टेशन हरियाली से भरपूर घाटियों का खूबसूरत नजारा दिखता है।
चोपता-
उत्तराखंड में बसा चोपता (chopta) एक शांत और सुंदर जगह है, जो अपने हरे-भरे जंगलों और खुले घास के मैदानों के लिए जाना जाता है। यहां चीड़, देवदार और अल्पाइन पेड़ों के बीच कैंपिंग करना एक यादगार अनुभव बन सकता है। इस वीकेंड आप यहां पर घूमने जा सकते हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क-
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए एक बेहतरीन जगह है। दिल्ली से इसकी दूरी लगभग 240 किलोमीटर है और यहां तक बस या ट्रेन से आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं।
रानीखेत-
उत्तराखंड का रानीखेत (ranikhet) एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो खासतौर पर मानसून के समय अपनी हरियाली और ठंडी मौसम के लिए जाना जाता है। यहां घूमने के लिए नंदा देवी पीक, गोल्फ कोर्स, मंदिर और ट्रेकिंग रेंज जैसे कई प्राकृतिक स्थल हैं। यहां पर आप इस वीकेंड घूमने का प्लान बना सकते हैं।
लैंसडाउन-
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बसा लैंसडाउन (lansdowne) एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह ओक और देवदार के पेड़ों से घिरी हुई है और वीकेंड पर शांति पसंद करने वालों और हल्की ट्रैकिंग (tracking) करने वालों के लिए बढ़िया है।
