home page

सस्ते काजू-बादाम के लिए फेमस है Delhi की ये मार्केट, जानिए कितने रुपये किलो मिल जाएंगे ड्रायफ्रूट

Delhi - दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती महंगाई के बीच, कम दाम पर ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए दिल्ली (Delhi) की ये मार्केट सबसे अच्छी जगह है। यह एशिया (asia) का एक बड़ा थोक बाजार है, जहां 5 हजार से ज्यादा दुकाने हैं। यहां आपको सिर्फ ड्राई फ्रूट्स ही नहीं, बल्कि मसाले, दाल और दुर्लभ जड़ी-बूटियां भी थोक भाव में मिलेंगी-
 | 
सस्ते काजू-बादाम के लिए फेमस है Delhi की ये मार्केट, जानिए कितने है ड्रायफ्रूट के रेट

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) सूखे मेवे यानी ड्राई फ्रूट्स, भारतीय व्यंजनों का अभिन्न अंग हैं, जो बिरयानी से लेकर जलेबी तक को लाजवाब स्वाद देते हैं। त्योहारों और उपहार देने के लिए भी ये काफी लोकप्रिय हैं।

दिल्ली सहित देशभर में इनकी ज़्यादा मांग के कारण, यहां एक पूरा बाज़ार है जो सिर्फ़ सूखे मेवों को समर्पित है। यह बाज़ार भारतीय खान-पान और संस्कृति में सूखे मेवों के महत्व को दर्शाता है, जहाँ इनकी उपलब्धता और लोकप्रियता बहुत अधिक है। (Delhi Dry fruit market)

 

 

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती महंगाई के बीच, कम दाम पर ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए दिल्ली की खारी बावली मार्केट सबसे अच्छी जगह है। यह एशिया (asia) का एक बड़ा थोक बाजार है, जो चांदनी चौक में स्थित है। यहां आपको सिर्फ ड्राई फ्रूट्स ही नहीं, बल्कि मसाले, दाल और दुर्लभ जड़ी-बूटियां भी थोक भाव में मिलेंगी। यह बाजार अपने किफायती दामों के लिए बहुत मशहूर है।

दिल्ली की खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market in Delhi) ड्राई फ्रूट्स का एक बड़ा हब है। यहां आप किफायती दामों पर भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान और अमेरिका जैसे देशों के भी देशी-विदेशी ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। इस बाजार में एक ही लाइन में करीब एक हजार से ज्यादा ड्राई फ्रूट (Dryfruit) और मसाले की दुकानें हैं। यहां थोक और फुटकर दोनों तरह की खरीदारी की जा सकती है, जिस वजह से यहां दिनभर खरीदारों की भीड़ लगी रहती है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) अब खारी बावली बाजार का पुनर्विकास करेगी। त्योहारी मौसम में सूखे मेवों के बाजार में रौनक छा जाती है। इस बाजार का नाम भले खारी है लेकिन यहां के मेवों की मिठास विदेशों तक है।

खारी बावली नाम क्यों पड़ा-

दिल्ली का खारी बावली बाजार (Khari Baoli Market) 5,000 से अधिक थोक व्यापारियों के साथ एक ऐतिहासिक व्यापार केंद्र है। इसका नाम यहां मौजूद एक खारे पानी की बावली के कारण पड़ा। अपने थोक व्यापार के कारण, यह बाजार कम कीमतों के लिए प्रसिद्ध है, जिससे यह खरीदारों के बीच बहुत लोकप्रिय है।  

खारी बावली में ड्राई फ्रूट्स के रेट


राजधानी की खारी बावली मार्केट में बादाम 600 से 1500  रुपये प्रति किलो, काजू का भाव 500 से 1000 रुपये किलो, किशमिश का रेट 200 से 700 रुपये प्रति किलो, पिस्ता की कीमत 1100 प्रति किलो, अखरोट के भाव 640 से 1000 रुपये किलो, अंजीर के रेट 1100 प्रति किलो, ब्लूबेरी 1000 से 1500 रुपये किलो मिल जाएगी।

अन्य जरूरी जानकारी-

निकटम मेट्रो स्टेशन- चांदनी चौक

बाजार के खुलने का समय- सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक।

यहां आप कभी भी मसाला, दाल या ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए जा सकते हैं।