home page

Uttar Pradesh में यह जगह मालदीव से कम नहीं, विदेशों के हिल स्टेशन भी हो जाते हैं फेल

Uttar Pradesh - उत्तर प्रदेश (UP) अपनी ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. हर साल लाखों श्रद्धालु और सैलानी इन स्थानों पर आस्था और विरासत का अनूठा संगम देखने आते हैं. बता दें कि यूपी के ये जगह तो अपनी हरियाली और नजारों के कारण 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहलाती है- 
 | 
Uttar Pradesh में यह जगह मालदीव से कम नहीं, विदेशों के हिल स्टेशन भी हो जाते हैं फेल

HR Breaking News, Digital Desk- (Mini Maldives in UP) उत्तर प्रदेश (UP) अपनी ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. यह राज्य अयोध्या के राममंदिर, मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि और काशी के महादेव जैसे पवित्र स्थलों से अपनी आध्यात्मिक पहचान बनाता है. हर साल लाखों श्रद्धालु और सैलानी इन स्थानों पर आस्था और विरासत का अनूठा संगम देखने आते हैं. (uttrakhand tourist places) 

प्राकृतिक सुंदरता का खज़ाना-

उत्तर प्रदेश धार्मिक महत्व के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी धनी है. यहां कई मनमोहक हिल स्टेशन जैसे क्षेत्र हैं, जिनमें से सोनभद्र (sonbadar) अपनी हरियाली और नजारों के कारण 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहलाता है. यहां की शांत वादियां, झरने और पहाड़ आंखों को सुकून देते हैं और फोटोग्राफी (photography) व एडवेंचर (adventure) के लिए बेहतरीन गंतव्य हैं.

उत्तर प्रदेश का छिपा रत्न-

बरेली मंडल के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित पीलीभीत जिला नेपाल की सीमा से सटा हुआ है. यह उप-हिमालयी तलहटी (Sub-Himalayan foothills) में बसा एक बेहद खूबसूरत इलाका है. यहां की प्राकृतिक बनावट इसे उत्तर भारत के सबसे हरे-भरे और शांत जिलों में शुमार करती है.

चूका बीच: यूपी का मिनी मालदीव-

पीलीभीत में स्थित चूका बीच ​​​​​​(Chuka Beach in Pilibhit), शारदा सागर डैम के किनारे बसा एक अद्भुत पर्यटन स्थल है. पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के पास होने की वजह से यहां का वातावरण हरा-भरा और बेहद शांत है. सोशल मीडिया (social media) पर यहां की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं, जहां नीली झील, रेत और लकड़ी के हट्स देखकर लोग इसे “यूपी का मिनी मालदीव” कहने लगे हैं.

 

झील, रेत और लकड़ी के हट्स की जादुई दुनिया-

चूका बीच पर पहुंचते ही ऐसा लगता है मानो आप किसी तटीय स्वर्ग में आ गए हों. यहां फैली नीली झील के किनारे बिछी सफेद रेत और पेड़ों की छांव में बनी लकड़ी की झोपड़ियां एक फिल्मी नज़ारा पेश करती हैं. यह जगह कपल्स (couples), परिवारों और दोस्तों के साथ पिकनिक (picnic) या वीकेंड ट्रिप (weekend trip) के लिए परफेक्ट है, जहां सुकून और खूबसूरती दोनों भरपूर मिलते हैं.

शहरी भागदौड़ से दूर सुकून भरा ठिकाना-

बड़े शहरों से आने वाले लोग यहां पहुंचते ही खुद को एक अलग ही माहौल में पाते हैं. यहां की ताज़ी हवा, प्राकृतिक नज़ारे और शांत वातावरण मन को ताजगी से भर देते हैं. चाहे तनाव दूर करना हो, कुछ नया देखना हो या बस प्रकृति के बीच वक्त बिताना हो, चूका बीच हर पर्यटक को एक यादगार अनुभव देता है.