home page

tourist travel : बुढ़ापा आने से पहले एक बार जरूर घूम लें देश की ये 5 खूबसूरत जगहें

5 beautiful places in the country : कई लोगो को घूमने -फिरने का काफी शौक होता है। अगर आप भी घुमनें-फिरने के शौकिन है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आपको बता दे की भारत में कई ऐसे बहुत से शहर और खूबसूरत जगहें हैं जहां घूमकर आप रोमांच से भर उठेंगे। चलिए खबर में जानते है देश की 5 खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आपको बुढ़ापा आने से पहले जरूर घूम लेना चाहिए।
 | 
tourist travel : बुढ़ापा आने से पहले एक बार जरूर घूम लें देश की ये 5 खूबसूरत जगहें

HR Breaking News : (Budget Friendly Travel Destinations) भारत देश में घूमने फिरने की कई खास जगहें है जहां हर किसी को बुढ़ापा आने से पहले एक बार जरूर जाना चाहिए। अगर आप भीड़ से दूर किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां प्राकृतिक सुंदरता, शांति और सुकून का अनोखा मेल हो, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी फायदेंमंद साबित हो सकती है। आज  हम आपको बताने  जा रहे है देश की उन 5 खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आपको बुढ़ापा आने से पहले  (Travel Destinations) जरूर जाना चाहिए।
ये है भारत की कम खर्च वाली घूमने की बेस्ट जगहें, जहां जाकर आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते है।  

 

1) नैनीताल 


नैनीताल में घूमने के लिए देश-विदेश  (tourist travel tips) से पर्यटक आते हैं जो इस जगह की खूबसूरती देख मदहोश हो जाते हैं। नैनीताल भारत के बेहतरीन हिल स्टेशनों (Hill Station) में से एक है जहां हर तरफ पहाड़ और पेड़ हैं। प्रकृति की यह गोद आपको प्रफुल्लित कर देगी। यहां घु़मना कई लोगो का सपना होता है।

2) लद्दाख 


लद्दाख घूमने के लिए आपको ज्यादा (5 beautiful places in the country) खर्च करने की भी जरूरत नही होती है। यहां रोमांच और अभूतपूर्व अनुभव को समेटने के लिए आपकी झोली छोटी पड़ सकती है। अपने जवानी के दिनों का आनंद लेने के लिए लद्दाख एक बेस्ट जगह है। लद्दाख की ट्रिप आपके लिए एक बेहतरीन यादगार ट्रिप बन सकती है। 

3) केरल 


तनाव और स्ट्रेस से राहत पाने के लिए वेकेशन पर जाना या किसी शांत और खूबसूरत जगह पर छुट्टियां बिताना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। अगर बात केरल घूमनें की करी जाएं तो केरल (Kerala) का मुन्नार हो या फिर नदियों और म्यूजियम की सैर, इस जगह आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी किताब की कहानी के पात्र हैं। केरल में ना सिर्फ आपको खूबसूरत जगह देखने को मिलेंगी बल्कि यहां का खाना भी काफी स्वादिष्ट होता है। बजट कम हा तो इसके लिए ट्रेन से जाएं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सैर करें और सीमित दिनों का ट्रिप प्लान करें। 

4) तुंगनाथ 


अगर आप भी अपने बूढ़ापे (vacation ideas) से पहलें एडवेंचर का मजा लेना चाहते है तो तुंगनाथ के ट्रेक पर निकल सकते हैं। उत्तराखंड में आप तुंगनाथ के अलावा बद्रीनाथ, केदारनाथ, वैली ऑफ फ्लावर्स और चोपटा के ट्रेक पर भी निकल सकते हैं। 

5)भानगढ़ 


राजस्थान में भी कई खास जगहें (peaceful places in India) ऐसी है जहां घूमना लोगो का सपना होता है। राजस्थान के भानगढ़ किले के बारे में तो आपने सुना ही होगा। दिन के समय यहां की सैर जरूर करें। आपको यहां सुंदर नजारों के साथ-साथ मन में हलचल कर देने वाली अनेक गाथाएं भी लोगों से सुनने को मिलेंगी। 
साथ ही, राजस्थान (Rajasthan) के अलग-अलग टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (Tourist Destinations) पर भी जाया जा सकता है। 

6) पंचगनी 


महाराष्ट्र में भी घूमनें की कई खास जगहें है जिनकी बेहद कम लोगो को जानकारी है। महाराष्ट्र के पंचगनी में दोस्तों के साथ घूमने जाया जा सकता है। यहां आप फार्म्स में घूम सकते हैं, बोटिंग और पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं। एक्सप्लोर करने के लिए यह एक अच्छी जगह (vacation spots in India) है और खर्च भी यहां बहुत ज्यादा नहीं आता है।