UP News : उत्तर प्रदेश में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार, मात्र 20 Rs में मिल जाता है लेडिज सूट
Market in UP :अगर आप भी सस्ते कपड़ों की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। अक्सर लोगों को लगता है कि सस्ते कपड़े (UP New Market) सिर्फ दिल्ली में ही मिलते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बता दें कि यूपी में भी एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार है। यहां पर आपको मात्र 20 रुपये में ही लेडिज सूट मिल जाते हैं।
HR Breaking News (Asia Biggest Cloth Market) यूपी में कई ऐसे में बजार है जहां पर आपको बेहद ही कम कीमत में ही कपड़े मिल जाते हैं। बता दें कि इन बाजारों में आपको मात्र 20 रुपये से लेडिज सूट (ladies suit Market) मिल जाते हैं। यहां पर आप थोड़े से पैसों में ही झोली भर समान लेकर जा सकते हैं। खबर में जानिये यूपी के इस कपड़ा बाजार के बारे में पूरी जानकारी।
ये है एशिया का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार
आज हम आपको जिस कपड़ा बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं उस बाजार का नाम सहारनपुर का रायवाला कपड़ा मार्केट है। उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला "रायवाला कपड़ा मार्केट" (Raiwala Cloth Market) के लिए ही प्रसिद्ध है। इस मार्केट को एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार माना जाता है।
बता दें कि बाजार में आपको सूती, सिल्क, पॉलिस्टर और डिजाइनर कपड़े काफी कम कीमत में ही मिल जाते हैं। इसकी वजह से ये ग्राहकों (Raiwala Cloth Market Location) के लिए एक पसंदीदा जगह बनकर सामने आ रहा है। सहारनपुर का कपड़ा मार्केट दूर-दूर जाना जाता है।
इस दिन शुरू हुआ था बाजार
इस मार्केट की शुरुआत 1947 के बाद से ही हो गई थी। पाकिस्तान से आने के बाद वहां के व्यापारियों ने रोजी-रोटी को कमाने के लिए सहारनपुर में ही रहने लगे थे। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के पालन पोषण (Best Market in India) के लिए सहारनपुर में फड़ लगाकर पैसे कमाने का एक साधन शुरू कर लिया था। इन लोगों ने छोटे स्तर पर यहां से कपड़ा व्यापार को शुरू कर दिया था, जोकि आज पूरे एशिया में जाना जाता है।
इस तरीके से शुरू हुआ व्यापार
सहारनपुर से माल पूरे देश में ही टांस्पोर्ट किया जाता है। इस कपड़ा मार्केट की शुरुआत लेडीज कपड़ों के साथ हो गई थी। हालांकि अब धीरे-धीरे सभी तरह के यहां पर कपड़े (Cloth Market in India) मिलने शुरू हो जाते हैं। वहीं पूरे भारत की मंडियों में सहारनपुर का रायवाला कपड़ा मार्केट सस्ते दाम में कपड़ा बेचने के नाम से जाना जाता था।
मार्केट में हैं इतनी दुकानें
बता दें कि रायवाला कपड़ा मार्केट में 3500 से ज्यादा दुकानें (Asia's biggest Cloth Market) मौजूद हैं, जोकि देश के बड़े-बड़े राज्यों में जाना जाता है। यहां पर देश ही नहीं बल्कि इस बाजार की प्रसिद्धि एशिया तक फैली हुई है।
सिर्फ इतने रुपये में ही मिल जाएंगे लेडीज सूट
बता दें कि इस कपड़ा मार्केट (Cloth Market) में 20 रुपये से लेडीज सूट मिल जाते हैं। ये बाजार शुरू से ही कपड़े के लिए जाना जाता है। हालांकि इसके बाद में इस बाजार को लेडिज सूट के लिए प्रसिद्धि मिल गई है।
फुटकर का भी है भंडार
इस बाजार में लोगों को सस्ती किीमत में ही कपड़े मिल जाते हैं। बता दें कि अब रायवाला बाजार में लहंगा, शूटिंग, शॉर्टिंग, शूट लांचा, (Raiwala Cloth Market) पटियाला सूट आदि कई प्रकार का कपड़े भी मिल जाते हैं। यहां पर आपको थोक व्यापार के अलावा सस्ती कीमत में भी फुटकर मिल जाते हैं।
