Wedding Shopping in Delhi : सस्ते में खरीदना है शादी का सामान तो करें दिल्ली के इस बाजार में विजिट
Wedding Shopping in Delhi : शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। देश में शादी के सीजन में लोगों को टेंशन रहती है कि महंगाई के दौर में शादी के लिए सस्ते सामान कहां से खरीदें। अगर आप भी सस्ता सामान खरीदना चाहते हैं तो हम बताएंगे कि दिल्ली के किस बाजार में आप बेहद कम बजट में अपने शादी की शॉपिंग को पूरा कर सकते हैं।
HR Breaking News (Wedding Shopping) भारत में शादियां काफी महंगी होती है। शादी के सीजन में कपड़े, ज्वेलरी व अन्य सामान खरीदने में बहुत पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में बजट में शॉपिंग करना लोगों की जरूरत बन चुका है। कम बजट में शॉपिंग के लिए लोगों को एक बाजार का जरूर पता होना चाहिए। आईए जानते हैं दिल्ली के खास बाजार के बारे में-
एक दो महीने पहले खरीदारी शुरू
जब किसी की शादी होती है तो एक-दो महीना पहले ही शॉपिंग का काम शुरू हो जाता है। आखिरी तारीख तक लोग शादी की शॉपिंग में जुटे रहते हैं। इसमें पैसे भी बहुत खर्च होते हैं। लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं कि कहां से सामान खरीदा जाए, तो हम बता दें कि आप दिल्ली के बाजारों से शॉपिंग कर सकते हैं।
दुल्हन के लिए शॉपिंग होती है महंगी
दूल्हे के मुकाबले में दुल्हन के लिए शॉपिंग (Wedding Shopping Delhi) का सामान भी ज्यादा खरीदा जाता है और यह शॉपिंग ज्यादा भी होती है। इसमें ज्वेलरी से लेकर कपड़े सब शामिल होते हैं। दिल्ली का एक बाजार इस शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध है। देश भर के लोग यहां से सस्ता माल खरीदते हैं।
कौन सा है यह बाजार
वैसे तो दिल्ली में बहुत सारे बाजार हैं, जहां काफी कुछ सस्ता मिलता है लेकिन शादी की शॉपिंग के लिए चांदनी चौक और सदर बाजार (Saddar Bazar) का नाम सामने आता है। यहां पर सबसे अच्छा और सस्ता माल मिल जाता है। थोक के भाव में सामान को यहां खरीदा जा सकता है। शादी के सीजन में यहां पैर रखने तक की जगह नहीं होती। शादी से जुड़ा हर तरीके का सामान आप यहां खरीद सकते हैं। सदर बाजार में अलग-अलग प्रकार की चीजों की शॉपिंग की जा सकती है।
सदर बाजार में गहनों की शॉपिंग
किसी भी शादी में दुल्हन (Delhi Market) के गहने उनके लुक को बढ़ाने का काम करते हैं। ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए आपको खास ध्यान रखना होगा। आपके घर में शादी होने वाली है तो बजट की ज्वेलरी खरीदनी है तो सदर बाजार मार्केट काफी ठीक रहेगी। यहां पर कुंदन से लेकर पर्ल तक आपकी पसंदीदा ज्वेलरी मिल जाएगी। ज्वेलरी का एक से बढ़कर एक डिजाइन यहां पर मिलेगा और लेटेस्ट ट्रेंड की ज्वेलरी मार्केट में आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां पर ब्राइडल ज्वेलरी में हजार रुपए से शुरुआत हो जाती है। यहां आप ज्वेलरी में हाथ फूल और पायल भी खरीद सकते हैं।
फुटवियर भी है काफी कीमती
शादी में फुटवियर (Footwear market Delhi) भी काफी अहम होते हैं। परफेक्ट लुक के लिए अच्छे फुटवियर खरीदना लोगों की जरूरत बन गया है। शादी की शॉपिंग करते समय फुटवियर खरीदने में लोग कंफ्यूजन में रहते हैं। अगर आप सदर बाजार में जाएंगे तो यहां ₹100 से लेकर हजार रुपए तक की रेंज में फुटवियर मिल जाएंगे।
कपड़े भी मिलेंगे काफी सस्ते
शादी के दौरान घरों में कपड़ों का लेनदेन भी होता है। ऐसे में मेहमानों के लिए अगर जो आपको कपड़े खरीदने है तो सदर बाजार (Delhi Cheapest Bazar) से आप खरीद सकते हैं। यहां पर सूट साड़ी थोक के भाव में मिलती है। कम दाम में आप यहां दर्जनों सूट साड़ी खरीद सकते हैं।
क्या है सदर बाजार का रास्ता
सदर बाजार (Sadar Market) पहुंचने के लिए आपको आरके आश्रम मार्ग स्टेशन (RK Ashram Station) पर उतरना होगा। मेट्रो के माध्यम से आप यहां पहुंच सकते हैं। इसके बाद आप रिक्शा से सदर बाजार जा सकते हैं। ₹10 में आपको रिक्शा वाला सदर बाजार में छोड़ देगा। सदर बाजार रविवार को बंद रहता है। इसलिए आप रविवार के लिए मार्केट में जाने का प्लान ना बनाएं।
इस बाजार में पर्सनल व्हीकल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही यहां ट्रैवल करें, क्योंकि यहां पर बहुत भीड़ रहती है। आपको शादी की शॉपिंग करनी है तो आप साथ में बड़े बैग लेकर जाएं, ताकि सामान रखने में परेशानी ना हो। ग्राहकों की यहां बहुत भीड़ रहती है तो कोशिश करें कि मार्केट में सुबह के समय जाए और आराम से पूरा दिन खरीदारी करें।
