home page

When to change RO filter : इतने दिनों बाद बदल लेना चाहिए RO का फिल्टर, नहीं होगा सेहत पर कोई असर

आज घरों में RO का इस्तेमाल होता है और इसको लेकर कई बार लोग लापरवाही बरतते हैं , आज हम आपको बताते हैं की कितने दिनों बाद RO के फ़िल्टर को बदलना चाहिए 

 | 

HR Breaking News, New Delhi : बॉडी को हाइड्रेटेड रखने और आपके टॉक्सिन को बाहर निकालने के लिए पानी की ज़रूरत होती है. आमतौर पर सभी व्यक्तियों को कम से कम 2-4 लीटर शुद्ध पानी पीना चाहिए. वाटर प्यूरीफायर हमारी सेहथ के लिए काफी ज़रूरी है. जहां पानी अच्छा नहीं आता है, वहां तो वाटर प्यूरीफायर होना ही चाहिए ताकि साफ पानी पिया जा सके. अब बात वाटर प्यूरीफायर की हो रही है तो अगर इसका ठीक से ख्याल नहीं रखा जाए तो इसका पानी तो अशुद्ध होगा ही साथ ही प्यूरीफायर भी जल्दी खराब हो जाएगा और आपको इसे रिपेयर करवाना होगा.

आइए जानते हैं कि अगर वाटर प्यूरीफायर को सालों साल चलाना तो उसके लिए आपको किन बातों का खासतौर पर ध्यान रखना होगा. RO वाटर प्यूरीफायर के लिए ज़रूरी है कि इसके फिल्टर और मेम्ब्रेन को 6-8 महीने में चेंज और साफ किया जाए. ऐसे कई फिल्टर हैं जिन्हें एक विशिष्ट समय अंतराल पर चेंज किया जाना चाहिए. सभी फिल्टर और मेम्ब्रेन के लिए सही जानकारी आपको मैनुअल गाइड में मिल जाएगी

Tips to Reduce Electricity Bill : बस करें ये काम, इतना कम आएगा आपका बिजली का बिल

ब्लॉक हो सकता है फिल्टर
RO Water Purifier रेगुलर तौर पर अपडेट करते रहना चाहिए, क्योंकि पानी से प्रदूषक फिल्टर सतह पर जमा हो जाते हैं, जिसकी वजह से समय के साथ ये फिल्टर को ब्लॉक कर देता है. ये फिल्टर होने की क्षमता और पानी की क्वालिटी खराब कर देता है.

आपको साल में एक बार कार्बन फिल्टर भी बदलना चाहिए. एक कार्बन फिल्टर क्लोरीन और अन्य खतरनाक कॉन्टैमिनेशन को हटा देता है जो आरओ मेम्ब्रेन के लाइफ और परफॉर्मेंस को प्रभावित करते हैं. फिल्टर का आपके पानी के स्वाद और गंध पर भी प्रभाव डालता है.

कई बार हम देखते हैं कि प्यूरिफायर से लीकेज होने लगती है. ऐसे में हमें खुद छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. जैसे ही आपको कोई रिसाव दिखे तो आपको तुरंत एक प्रोफेशनल टेक्नीशियन को बुलाना चाहिए. अगर इसे तुरंत ठीक नहीं कराया जाए तो ये लीकेज आपके प्यूरीफायर को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है.

Tips to Reduce Electricity Bill : बस करें ये काम, इतना कम आएगा आपका बिजली का बिल

टैंक और पाइप की सफाई भी ज़रूरी
आपका वाटर प्यूरीफायर अच्छे से काम करता रहे, इसलिए ज़रूरी है कि RO सिस्टम के पाइपों को भी नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए. आरओ टैंक को साफ करने से आपको प्यूरीफायर को बनाए रखने और अच्छी स्थिति में रखने में मदद मिल सकती है.