home page

Delhi में कहां मिलते हैं सबसे सस्ते फैंसी बैग, यह है एशिया का सबसे सस्ता बाजार

Delhi Bag Market : अगर आप कम कीमतों में बैग लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए फायदेमद होने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली के एक ऐसे बैग मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप सबसे सस्ते फैंसी बैग ले सकते हैं। दिल्ली का ये बैग मार्केट एशिया का सबसे सस्ता बाजार (Asia's cheapest market) कहा जाता है। आइए जानते हैं इस मार्केट के बारे में।

 | 
Delhi में कहां मिलते हैं सबसे सस्ते फैंसी बैग, यह है एशिया का सबसे सस्ता बाजार

HR Breaking News : (Delhi Bag Market) ज्यादातर महिलाओं को बैग का कलेक्शन करना खूब पसंद है। अगर आप भी फैशनेबल बैग्स के शौकीन हैं, लेकिन बजट की टेंशन है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपकेा इस खबर में राजधानी दिल्ली (Delhi Bag Market) के एक ऐसे बैग मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप मनपसंद ब्रांड का बैग कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के इस मार्केट के बारे में।

 

 

कहां है दिल्ली का ये मार्केट


दिल्ली में सस्ते कपड़ों के लिए तो सरोजनी नगर काफी प्रसिद्ध है और सस्ती साड़ी- लहंगे के लिए चांदनी चौक और सस्ती ज्वेलरी के लिए सदर बाजार दुनियाभर में जा जाता है, लेकिन सस्ते बैग किस मार्केट (Delhi ka sasta bag market) में मिलते हैं। इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। अगर आप भी बैग लेना चाहते हैं तो आप सदर बाजार और पहाड़गंज के दोनों हिस्सों में बटी 'नबी करीम' नाम की मार्केट में जाकर रिजनेबल प्राइस पर ले सकते हैं।


थोक रेट पर ले सकते हैं यहां से बैग


बता दें कि भारत के अलावा ये मार्केट एशिया में भी काफी फेमस है। ये मार्केट भारत की सबसे बड़ी बैग मार्केट है। जो पहले नंबर पर आती है, उसके बाद मुंबई का बैग मार्केट (bag market of mumbai) दूसरे नंबर पर आता है। आप दिल्ली के इस मार्केट नबी करीम मार्केट में बेहद सस्ते में बैग खरीद सकते हैं।

ये बैग आपको नॉर्मल मार्केट की तुलना में काफी सस्ते और ट्रेंडी मिलेंगे। आपको इस मार्केट में बैग के ढेरों ऑप्शन मिलेंगे। इस मार्केट में कई दुकानें हैं, जहां सालों से टोट बैग, स्लिंग बैग, शोल्डर बैग, हैंडहेल्ड बैग, क्लच बैग, पोटली बैग, हैंडबैग बैकपैक बैग, लेदर बैग समेत सूटकेस बेची जा रही हैं। इतना ही नहीं ब्राइडल, पार्टी बैग की भी यहां खूब कलेक्शन देखने को मिलेंगे।

कितने रुपये हैं एक बैग की कीमत


वैसे तो नबी मार्केट (Nabi Market kha hai) में थोक के भाव में बैग्स को सेल किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो यहां पर सिंगल बैग भी खरीद सकते हैं। बात करें कीमतों की तो यहां आपको 50 रुपए से कम कीमत में बढ़िया क्विलिटी के बैग मिल जाएंगे। इतना ही नहीं आपको यहां लग्जरी हैंडबैग जैसे - लुई वुइटन, गुच्ची, हर्मीस, यवेस सेंट लॉरेंट (YSL), गेस, डा मिलानो, हाई डिज़ाइन, फॉसिल और एल्डो, शेनेल के बैग्स की फर्स्ट कॉपी भी आसानी से मिल जाएगी। यहां पर मिलने वाले बैग्स बेहद सुंदर है।

ऐसे पहुंच सकते हैं नबी करीम मार्केट 


बता दें कि नबी करीम मार्केट (Asia's cheapest bag market) के पास में मेट्रो स्टेशन है, जो नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन(Delhi Metro Station) है या फिर आप इस मार्केट में जाने के लिए चांदनी चौक उतर सकते हैं। जहां से आपको सबसे पहले सदर बाजार पहुंचने के लिए ऑटो-रिक्शा या साइकिल रिक्शा लेना हेागा, जो आपको मेट्रो के बाहर आसानी से मिल जाएगा। जैसे ही आप सदर मार्केट पहुंचते हैं तो उसके बादद वॉकिंग डिस्टेंस पर ही आपको नबी करीम मार्केट मिल जाएगी।