अब जगमग होंगी हरियाणा की सड़के, शहर में लगेंगी 1320 लाइटें
HR Breaking News, पानीपत, नगर निगम इस बार वार्डों में जरूरत के हिसाब से स्ट्रीट लाइटें लगाएगा। निगम के पास 1320 लाइटें आई हैं। जिनमें आधी 45 वाट और आधी 30 वाट की है। पहले की तरह स्ट्रीट लाइट की बंदरबांट नहीं होगी। नगर निगम डबल कौर लाइट लगाएगा। अब तक सिंगल कौर लाइटें लगाई जा रही थी।
ये भी जानिए
लाइट लगाने के लिए होगा 30 लाख का टेंडर
निगम ने स्ट्रीट लाइट इंस्टालेशन के लिए 30 लाख का टेंडर छोड़ेगा। टेंडर होने के बाद लाइट लगाने का काम शुरु हो जाएगा। नगर निगम के इलेक्ट्रिकल विंग के जेई ने बताया कि 15 लाख रुपये की लागत 1320 लाइटें निगम में के स्टाक में आ चुकी है। पार्षदों से लोकेशन मांगी जाएगी। उसके मुताबिक ही लाइटें लगेगी। इसके साथ ही शहर में 25 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें हो जाएंगी।
सेक्टर 13-17 में हैलीपैड की ओर जाने वाले रास्ते पर फैंसी लाइट
हैलीपेड की ओर जाने वाले रास्ते पर फैंसी लाइटें लगेंगी उनका टेंडर किया जा चुका है।
अग्रसेन चौक पर नहीं लगेगी लाइट
महाराजा अग्रसैन चौक पर 39 लाख रुपये की लागत से लाइटें लगाने का निगम में प्रस्ताव तैयार किया था। अब ये प्रस्ताव रद्दी में डाल दिया गया है। अग्रवाल सम्मेलन के जिला प्रधान शिव कुमार मित्तल ने अग्रसेन चौक तक लाइटनिंग की व्यवस्था करने की मांग की है।
खराब लाइटें ठीक करवाई जाएं
सेक्टर 25 के उद्यमी सुभाष नारंग का कहना है कि नई-नई लाइटें तो मंगवाई जा रही है। लेकिन जो लाइटें खराब पड़ी हैं उन्हें ठीक नहीं करवाया जा रहा। इन खराब लाइटों में मामूली कमियां है। सेक्टर 25 में खादी आश्रम के सामने मुख्य सड़क पर एक साइड की लाइटें चालू हैं जबकि दूसरी साइड बंद पड़ी है।
औद्योगिक सेक्टरों में लगे स्ट्रीट लाइट
पानीपत डायर्स एसोसिएशन के पधान भीम राणा ने औद्योगिक सेक्टरों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव भेजा।