LIVE: योगी आदित्यनाथ ने Gorakhpur से भरा पर्चा, अमित शाह बोले- यूपी में भाजपा इतिहास दोहराने जा रही इतिहास
UP Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 4 फरवरी, शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के फायरब्रांड नेता Yogi Adityanath ने गोरखपुर सीट से पर्चा भरा।
भाजपा ने इस मौके पर बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन से पहले योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन-पूजन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता गोरखपुर पहुंचे। भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक Yogi Adityanath ने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस आयोजन से पहले गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा हुई, जिसे शाह समेत तमाम बड़े नेता संबोधित करेंगे। यहां देखिए ताजा फोटो वीडियो
राहुल गांधी के चीन-पाकिस्तान वाले बयान पर अमेरिका की आयी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
नामांकन से पहले योगी आदित्यनाथ बोलेयोगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 5 साल में डबल इंजन की सरकार इसलिये काम कर पाई क्योंकि पीएम मोदी और शाह के मार्गदर्शन था। समाज को योजनाओं का भेदभाव रहित लाभ दिया।
#WATCH | Accompanied by Union Home Minister Amit Shah, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath files nomination papers as a BJP candidate from Gorakhpur Urban Assembly constituency pic.twitter.com/BYzpDtVmlS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2022
हम अग्निपरीक्षा के लिए उतर रहे हैं। हमारा एक एक कार्यकर्ता कमल बन कर क्षेत्र में हो और विजयी बनाएं। CM योगी बोले- 2019 में देश के गृह मंत्र के रुप में जब पारी की शुरुआत की थी तब पहला काम था कश्मीर से धारा 370 खत्म कर आतंकवाद को जड से मिटाने का, और अयोध्या में मंदिर का निर्माण भी हो रहा है।
UP Election 2022 : चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी का वायरल हुआ बिकनी अवतार वाला वीडियो…
योगी आदित्यनाथ के नामांकन से पहले अमित शाह ने कहा, भाजपा उत्तर प्रदेश में इतिहास दोहराने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 में प्रचंड जीत वाले यूपी में हम 300 से अधिक सीट जीतेंगे। यह गोरखनाथ, बुद्ध, महावीर और कबीर की धरती है।
2013 में जब यूपी आया तो लोगों ने कहा था डबल डिजिट में नहीं पहुंचेंगे। यह हाल विपक्ष का हुआ। योगी ने कानून का शासन स्थापित किया। माफिया जेल में हैं। अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं।
Home minister Shri @AmitShah ji is addressing a public rally in Gorakhpur, UP.https://t.co/tW3wSF3EQ0
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) February 4, 2022
भाजपा ने 15 जनवरी को ऐलान किया था कि इस बार Yogi Adityanath भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और पार्टी ने उनके लिए गोरखपुर सीट तय की। योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी घोषणा की कि वह मैनपुरी विधानसभा सीट से करहल से चुनाव लड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 तथा 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।